पन्ना: लॉटरी के नाम पर ४० हजार की ठगी, सेना का अधिकारी बनकर धमका रहा

लॉटरी के नाम पर ४० हजार की ठगी, सेना का अधिकारी बनकर धमका रहा

डिजिटल डेस्क, पन्ना। भोले-भाले मजदूर एवं किसान वर्ग के लोगों को शातिर ठगों के द्वारा नए-नए तरीकों से ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। ताजा मामला धरमपुर थाना अंतर्गत ग्राम नयागांव का सामने आया है जहां अज्ञात ठगों के द्वारा एक मजदूर को 18 लाख की लॉटरी का लालच देकर उसे लगभग 40 हजार ठग लिए गए और अब 30 हजार रुपए की और मांग कर रहे हैं। रूपए नहीं देने पर स्वयं को आर्मी ऑफिसर बताकर फर्जी एफआईआर करवाने और मारपीट करने की धमकी दे रहे हैं। मामले की संबंध में फरियादी ने पुलिस अधीक्षक के नाम शिकायती आवेदन सौंप कर बताया कि मेरा नाम रामप्रसाद प्रजापति उम्र 18 वर्ष निवासी नयागांव थाना धरमपुर का निवासी हूं और मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता हूं। एक दिन अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर बताया कि आपकी 18 लाख की लाटरी लगी है। 750 रूपये जमा करने पर 24 घण्टे में रूपए पहुंच जायेगे और मेरा आधार कार्ड एवं फोटो मांगी व एक फोन-पे स्कैनर भेजा। जब मेने उसमें रूपए डाले तो 750, 8200, 12500, 18500 कुल 39950 रूपये ले लिये बाद में जब पता चला कि उसने मेरे साथ फ्राड किया है। जिसके बाद उक्त युवक के द्वारा फिर मुझसे 30000 रूपये मांगे गये मैंने रूपए देने से मना किया तो वह अपने आपको आर्मी अधिकारी बताकर फर्जी एफआईआर एवं मारने-पीटने की धमकी दी जा रही है। जिससे मैं और मेरा पूरा परिवार दहशत में है। ठग के द्वारा बार-बार फोन कर रूपए मांगे जा रहे हैं और धमकी दी जा रही है। फरियादी ने पुलिस अधीक्षक के नाम शिकायती आवेदन सौंपकर कार्रवाई और रूपए वापिस दिलवाने की मांग की है।

Created On :   9 Dec 2023 11:14 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story