पन्ना: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने विधानसभा निर्वाचन में किए गए अनुभव, समस्याएं एवं सुझाव व्हीसी से जाने

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने विधानसभा निर्वाचन में किए गए अनुभव, समस्याएं एवं सुझाव व्हीसी से जाने

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन द्वारा आज वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से बैठक कर अधिकारियों से विधानसभा निर्वाचन 2023 के अनुभव, सामने आईं समस्याओं, उनके निराकरण एवं प्राप्त सुझावों पर चर्चा की गई। श्री राजन ने पोलिंग स्टेशन का निरीक्षण एवं स्थापना, ईव्हीएम के रखरखाव एवं भण्डारण, मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण, स्वीप प्लान तैयार करना एवं उसका पालन करना, मतदाता का पंजीयन, स्थानांतरण, निरसन, सर्विस वोटर, वरिष्ठ मतदाता, दिव्यांग मतदाता के मतदान की प्रकिया, मतदान दलों का गठन, कानून व्यवस्था, मतगणना स्थल की तैयारी, बैलेट पेपर की तैयारी, पोस्टल बैलेट पेपर से मतदान की प्रकिया, सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति, वाहन व्यवस्थाए वीडियोग्राफी व सीसीटीवी कव्हरेज, वेबकास्टिंग, वल्नरेबल मैपिंग, सुविधा विंडो का उपयोग, इनकोर सॉफ्टवेयर में असुविधा एवं सुधार के सुझाव, बीएलओ एप में असुविधा एवं सुधार के सुझाव, कन्ट्रोल रूम, निर्वाचन व्यय निगरानी, पेड न्यूज, निर्वाचन विज्ञापन का प्रमाणीकरण, रूट चार्ट, आब्जर्वर की व्यवस्था, मीडिया मानीटरिंग, नॉमिनेशन, स्क्रूटनी सहित कार्यवाही, सी-विजिल एप, नामावली की तैयारी एवं प्रिंटिंग, मतदान सामग्री की सीलिंग इत्यादि बिन्दुओं पर चर्चा की एवं सुझाव प्राप्त किए।

Created On :   9 Dec 2023 11:38 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story