- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विकसित भारत...
पन्ना: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों की समीक्षा कर दिए निर्देश
डिजिटल डेस्क, पन्ना। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 16 दिसम्बर से आरंभ हो रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में आज मंत्रालय में हुई वीडियो कांफ्रेसिंग से आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरूप जनहित और जनकल्याण के लिए आरंभ की गई यात्रा का क्रियान्वयन किया जाए। केन्द्र सरकार की जनहितैषी योजनाओं, लाभों और सुविधाओं के बारे में जागरूकता सुनिश्चित करने और समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुंच को सुगम बनाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की जा रही है। प्रमुख योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों, विशेष तौर से वंचित व आकांक्षी लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाना, योजनाओं का प्रचार-प्रसार और जागरूकता, लाभार्थियों के अनुभव सांझा करना और संभावित लाभार्थियों का चयन तथा नामांकन सुनिश्चिित करना यात्रा का उद्देश्य है। गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी 2024 को यात्रा का समापन होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का जिलों में प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए पुख्ता तैयारी की जाए। कहीं पर भी यात्रा की औपचारिकता न पूरी करें।
यात्रा के सभी रूटों पर जनप्रतिनिधियों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाए। अधिकारी-कर्मचारी व्यक्तिगत रूचि लेकर यात्रा में शामिल हों और यात्रा के उद्देश्य के अनुरूप सभी वंचित और पात्र व्यक्तियों तक यात्रा के लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री डॉ. यादव 15 दिसम्बर को जनप्रतिनिधियों से यात्रा के सफल आयोजन के संबंध में वर्चुअल संवाद भी करेंगे। उन्होंने कहा कि यात्रा में स्कूली बच्चों, महिलाओं, स्व.सहायता समूहों, वरिष्ठ नागरिकों, युवा और किसानों को अधिक से अधिक संख्या में जोडा जाए। विकसित भारत संकल्प यात्रा से फिट इंडिया के संदेश का भी प्रचार-प्रसार सुनिश्चित हो और जनसामान्य को पर्याप्त पोषण तथा एक्सरसाइज की आवश्यकता की जानकारी देते हुए स्वस्थ्य जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया जाए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मोबाइल वैन के जिलों में भ्रमण के लिए रूट चार्ट तैयार कर जनप्रतिनिधियों, क्षेत्रीय सांसद, स्थानीय विधायक सहित अधिक से अधिक नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए।
कमिश्नर डॉ. रावत भी हुए शामिल
मुख्यमंत्री डॉ. यादव की वर्चुअल समीक्षा के मौके पर कमिश्नर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत सहित कलेक्टर हरजिंदर सिंह, जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय एवं संबंधित विभागों के अधिकारी भी कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में उपस्थित थे। वीडियो कांफ्रेसिंग के उपरांत संभागायुक्त डॉ. रावत ने नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में यात्रा की तैयारियों की समीक्षा कर विभागीय अधिकारियों को सौंपे गए कार्यों व दायित्वों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिए। यात्रा के रूट चार्ट, अधिकारी-कर्मचारियों की तैनाती, प्रत्येक व्यक्ति तक सुलभ तरीके से योजनाओं व सेवाओं का लाभ सुनिश्चित करने, हितलाभ वितरण, शिविर के आयोजन इत्यादि के संबंध में चर्चा की। कमिश्नर ने कलेक्ट्रेट की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण भी किया। उन्होंने जिला पंचायत कार्यालय पहुंचकर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं में प्रगति और क्रियान्वयन की जानकारी भी ली।
Created On :   15 Dec 2023 12:53 PM IST