Panna News: बच्चों के कौशल को मिल रही है सही दिशा, पीएम श्री उ.मा. विद्यालय कुंवरपुर में समर कैम्प का समापन

बच्चों के कौशल को मिल रही है सही दिशा, पीएम श्री उ.मा. विद्यालय कुंवरपुर में समर कैम्प का समापन
  • बच्चों के कौशल को मिल रही है सही दिशा
  • पीएम श्री उ.मा. विद्यालय कुंवरपुर में समर कैम्प का समापन

Panna News: पीएम श्री शासकीय हायर सेकेंडरी विद्यालय कुंवरपुर में इस समय समर कैंप के माध्यम से विभिन्न रोचक गतिविधियों का विगत ०1 मई से लगातार आयोजन किया जा रहा था इसमें प्रतिदिन विषय विशेषज्ञों के द्वारा योग, आर्ट एंड क्राफ्ट पेंटिंग चित्रकला, मेडिटेशन विभिन्न, खेल एरोबोटिक्स, आर्टिफीशियल इंटेलिजेंट, भाषाई कौशल में बुंदेली एवं अंग्रेजी स्पीकिंग, संस्कृति के रंग, हमारी विरासत-हमारी पहचान थीम्स में विद्यार्थियों का चयन किया गया तथा उनको इन कलाओं की बारीकी से मार्गदर्शन करते हुए उनकी छुपी ही प्रतिभाओं को तराशने का काम किया गया। आज की तेजी से बदलती हुई दुनिया में केवल विषय का ज्ञान एवं पारंपरिक कौशल के अलावा 21वीं सदी के इन योग्यताओं की जरूरत महसूस की जा रही है। अत: समय के अनुसार समर कैंप के माध्यम से विद्यार्थियों को रचनात्मक सृजनशीलता संचार अनुकूलता कला कौशलों का विकास एवं संस्कृति को प्रोत्साहित करना समर कैंप का प्रमुख उद्देश्य है। यह समर कैंप मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग से आर.एस. तोमर अपर संचालक के निगरानी में संस्था के प्रभारी प्राचार्य अभिषेक चौरसिया के मार्गदर्शन में प्रभारी शिवम भारद्वाज खेल प्रभारी के देख रेख में संचालित किया गया।

जिसमें सुनील कुमार खम्परिया नोडल पीएम श्री एवं बैजनाथ कोरी के द्वारा विद्यार्थियों की छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारने का कार्य किया गया। समर कैंप समापन समारोह 20 मई को प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ, अभिभावकों की उपस्थिति में आयोजित हुआ। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा समर कैम्प में किए हुए कार्यों का प्रदर्शन हुआ। इस अवसर पर प्राचार्य ने विद्यार्थियों से विस्तार से चर्चा की। सभी छात्रों को प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए गए। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीयशिक्षा नीति 2020 के तहत बच्चों में गतिविधि आधारित शिक्षण पर ज़ोर दिया गया है जिसके तहत ही इस समर कैम्प का आयोजन किया गया है। उन्होंने विद्यार्थियों को इसमें और अधिक उत्साह के साथ हिस्सा लेने हेतु प्रोत्साहित किया और मेहनत करने वाले की सराहना की एवं कहा कि जो हमेशा कार्यरत रहता है वही आगे बढ़ता है। अंत में सभी का आभार प्रदर्शन व कार्यक्रम का संचालन प्रभारी शिवम भारद्वाज ने किया।

Created On :   21 May 2025 1:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story