- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए...
पन्ना: राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए कन्ट्रोल रूम गठित
डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा रविवार 17 दिसम्बर को जिला मुख्यालय पर निर्धारित 6 परीक्षा केन्द्रों पर दो सत्रों में राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा में एक हजार 638 परीक्षार्थी शामिल होंगे। लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा के लिए डिप्टी कलेक्टर रोहित वर्मा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा परीक्षा से संबंधित आवश्यक जानकारी और संपर्क के लिए कलेक्ट्रेट स्थित लोक सेवा प्रबंधन कार्यालय में कन्ट्रोल रूम स्थापित कर जिला समन्वयक स्वच्छ भारत अभियान जयंती अहिरवार मो.नं. 9685176877 को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। कन्ट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07732-250204 है। कन्ट्रोल रूम में रविवार को सुबह 8 बजे से सभी परीक्षा केन्द्रों की सामग्री जमा होने तक के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। पटवारी वीरेन्द्र कुमार शर्मा, कम्प्यूटर ऑपरेटर कुलदीप मिश्रा और भृत्य नारायणदास रैकवार की ड्यूटी निर्धारित कर कन्ट्रोल रूम में प्राप्त सूचनाएं नोडल अधिकारी को प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया है।
संयुक्त उडनदस्ता दल का गठन
जिला मजिस्ट्रेट हरजिंदर सिंह ने लोक सेवा आयोग की परीक्षा में गोपनीयता बनाए रखने और नकल की रोकथाम के लिए परीक्षा केन्द्रों पर संयुक्त उडनदस्ता दल भी गठित किया है। परीक्षा केन्द्र शासकीय छत्रसाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय, शासकीय आर.पी. उ.मा. विद्यालय क्रमांक 02 और शासकीय मनहर कन्या उ.मा. विद्यालय के लिए गठित दल में एसडीएम अशोक अवस्थी को दल प्रभारी नियुक्त कर एसडीओपी एस.पी. सिंह बघेल को शामिल किया गया है। इसी तरह परीक्षा केन्द्र शासकीय आर.पी. उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय क्रमांक 01, शासकीय मॉडल उ.मा. विद्यालय और सरस्वती उ.मा. विद्यालय के लिए गठित दल में प्रभारी तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार अहिरवार को दल प्रभारी नियुक्त कर निरीक्षक थाना सिटी कोतवाली रोहित मिश्रा को शामिल किया गया है। उक्त दोनोंं उडनदस्ता दल को आयोग के निर्देशानुसार परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर परीक्षा प्रारंभ से लेकर समाप्ति और गोपनीय सामग्री कोषालय में जमा होने तक उपस्थित रहकर आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही समय-समय पर स्थिति की रिपोर्ट से जिला मजिस्ट्रेट और अपर जिला मजिस्ट्रेट, प्रभारी एवं नोडल अधिकारी को अवगत कराने के निर्देश भी दिए गए हैं। उडनदस्ता दल के आदेशानुसार परीक्षा केन्द्रों पर वीडियोग्राफी भी की जाएगी।
सामग्री के लिए विशेष वाहक दल भी गठित
जिला कलेक्टर द्वारा लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा के दृष्टिगत कोषालय से गोपनीय सामग्री प्राप्त कर परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचाने और परीक्षा समाप्ति पश्चात वापस कोषालय में जमा कराने के लिए विशेष वाहक दल भी गठित किया गया है। परीक्षा केन्द्र मॉडल स्कूल और उत्कृष्ट विद्यालय के लिए आबकारी अधिकारी भगवान सिंह परिहार के साथ सहयोगी कर्मचारी के रूप में सहायक ग्रेड-3 धर्मेन्द्र शर्मा एवं भृत्य रमजान खान, परीक्षा केन्द्र मनहर कन्या स्कूल और सरस्वती उ.मा. विद्यालय के लिए कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा बी.डी. कोरी के साथ बतौर सहयोगी कर्मचारी सहायक ग्रेड-3 पीयूष डे एवं भृत्य मिलन प्रजापति तथा परीक्षा केन्द्र आर.पी. उ.मा. विद्यालय क्रमांक 02 और छत्रसाल महाविद्यालय के लिए जिला संयोजक आर.के. सतनामी के साथ बतौर सहयोगी कर्मचारी सहायक ग्रेड-3 संतोष राय एवं भृत्य रमन कुशवाहा की ड्यूटी लगाई जाकर आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है। इसके अलावा परीक्षा संपन्न कराने के लिए कार्यालयीन, कोषालय व वित्त संबंधी कार्य के लिए भी सहायक ग्रेड-2 बसंत कुमार राय सहायक ग्रेड-3, आशीष कुमार रैकवार एवं सत्यम रेले और भृत्य नंदू गौड एवं संतराम प्रजापति की ड्यूटी लगाई गई है।
Created On :   14 Dec 2023 12:27 PM IST