- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पंचायत सचिव, रोजगार सहायक के...
Panna News: पंचायत सचिव, रोजगार सहायक के विरूद्ध दर्ज एफआईआर निरस्त करने की मांग

- पंचायत सचिव, रोजगार सहायक के विरूद्ध दर्ज एफआईआर निरस्त करने की मांग
- एसपी तथा सीईओ को सौंपा गया ज्ञापन
Panna News: विगत दिनांक सिमरिया थाना में पवई जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत हीरापुर के पंचायत सचिव ग्राम रोजगार सहायक एवं ग्राम रोजगार सहायक के भाई के विरूद्ध स्थानीय निवासी सतेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट पर मारपीट करने गाली गलौंच करने एवं जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। थाने में दर्ज हुए मामले को फर्जी बताते हुए जिले के ग्राम पंचायतों से आए सचिवों व रोजगार सहायकों द्वारा जिले के एसपी तथा जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौपकर मामले को निरस्त किए जाने की मांग की गई है। सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि दिनांक २४ जून २०२५ को हीरापुर कार्यालय में दोपहर लगभग ११-१२ बजे सरपंच सचिव एवं रोजगार सहायक की उपस्थिति में जनसुनावई कार्यक्रम चल रहा था उसी दौरान सतेन्द्र तिवारी पिता पुष्पेन्द्र तिवारी निवासी ग्राम हीरापुर पंचायत भवन में आए और शासकीय कार्यक्रम जनसुनवाई के दौरान व्यवधान उत्पन्न करने लगा। साथ ही गालियां देते हुए सहायक सचिव के साथ मारपीट करने लगा जिसकी जानकारी ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव एवं रोजगार सहायक द्वारा उसी दिन सिमरिया थाना पहुंचकर दोपहर ०१ बजे पुलिस को लिखित में दी गई थी जिसकी पावती थाना प्रभारी द्वारा नहीं दी गई थी।
शिकायत पर थाना पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार की कार्रवाई नही की गई इसके बाद दिनांक २५ जून को पीडित सरपंच, सचिव व रोजगार सहायक ने जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पूरी जानकारी देते हुए पत्र सौपा गया और संबंधी आरोपी के विरूद्ध कार्रवाही किए जाने की मांग की गई। इसके बाद पीडित द्वारा दिनांक ११ जुलाई को जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को कार्रवाही नही होने की जानकारी देकर आवेदन दिया गया था। इस सबके बावजूद सतेन्द्र तिवारी के विरूद्ध मामला दर्ज नही किया गया बल्कि दिनांक १३ जुलाई को आरोपी की शिकायत पर १८ दिन बीत जाने के बाद पंचायत सचिव रोजगार सहायक एवं रोजगार सहायक के भाई के विरूद्ध सिमरिया थाना पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया है। इस घटना से ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायक में भय व्याप्त हो गया है और जिले भर के सरपंच सचिव और रोजगार सहायक अपने आप को भयभीत पा रहे है। सरपंच, सचिव, सहायक सचिव संयुक्त मोर्चा के बैनर तले सांैपे गए ज्ञापन में मांग की गई है कि पंचायत सचिव, रोजगार सहायक के विरूद्ध जो फर्जी प्रकरण दर्ज किया गया है उसे निरस्त किया जाये एवं ग्राम रोजगार सहायक के साथ मारपीट करने वाले आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज किया जाये।
Created On :   17 July 2025 3:28 PM IST