- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- द्वारी स्कूल के सामने जलभराव और...
Panna News: द्वारी स्कूल के सामने जलभराव और करंट का खतरा, बच्चों और मवेशियों की जान जोखिम में

- द्वारी स्कूल के सामने जलभराव और करंट का खतरा
- बच्चों और मवेशियों की जान जोखिम में
Panna News: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय द्वारी के ठीक सामने भीषण जलभराव की स्थिति बनी हुई है जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों, स्थानीय निवासियों और मवेशियों के लिए गंभीर खतरा पैदा हो गया है। बताया जा रहा है कि जलभराव एक फीट से भी ज़्यादा गहरा है और इससे सबसे ज़्यादा परेशानी छोटे बच्चों को होती है जिनके कपड़े मैले हो जाते हैं। यह समस्या पंचायत भवन और वहीं लगे बिजली के ट्रंासफामर के पास और भी गंभीर हो जाती है जहाँ से करंट की आपूर्ति होती है। हाल ही में एक भैंस की करंट लगने से मौत हो गई। जिससे क्षेत्र में बिजली के तारों से फैले करंट का स्पष्ट खतरा उजागर हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह एक बड़ी चिंता का विषय है। खासकर तब जब बच्चे और मवेशी इस पानी से होकर गुजरते हैं।
यदि पानी की निकासी की उचित व्यवस्था नहीं की गई तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है। यह जलभराव धार्मिक स्थलों के लिए भी बाधा बन रहा है। कालका मंदिर और गोपालजी मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए आने वाले लोगों को भी इस समस्या का सामना करना पड़ता है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि मानसून आने से पहले नालियों की सफाई नहीं की जाती है जिसके कारण यह जलभराव हर साल की समस्या बन गया है। सरपंच और शिक्षा विभाग पर इस गंभीर स्थिति को नजऱअंदाज़ करने का आरोप लगाया जा रहा है। लोगों का कहना है कि प्रशासन इस मुद्दे पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है जिससे उनकी जानमाल की सुरक्षा को लेकर चिंताएँ बढ़ गई हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तत्काल इस समस्या पर ध्यान देने और पानी की उचित निकासी की व्यवस्था करने की मांग की है जिससे बच्चों और मवेशियों की जान को खतरे से बचाया जा सके और क्षेत्र में सामान्य जनजीवन बहाल हो सके।
इनका कहना है
मंदिर के बगल से स्कूल के लिए रास्ता है वहां पर छोटी नाली बनी है उससे पानी नहीं निकलता जिसके कारण बारिश का पानी घुटनों तक रहता है। जिसके कारण जहां बच्चों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है वही विद्यालय स्टाफ को भी समस्या हो रही है।
राजेंद्र कुमार त्रिवेदी
प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय द्वारी
Created On :   17 July 2025 2:59 PM IST