Panna News: कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए 29 जुलाई तक होंगे ऑनलाइन पंजीयन, प्रवेश परीक्षा 13 दिसम्बर को

कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए 29 जुलाई तक होंगे ऑनलाइन पंजीयन, प्रवेश परीक्षा 13 दिसम्बर को
  • कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए 29 जुलाई तक होंगे ऑनलाइन पंजीयन
  • प्रवेश परीक्षा 13 दिसम्बर को

Panna News: जवाहर नवोदय विद्यालय रमखिरिया पन्ना में शैक्षणिक सत्र 2026-27 में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए आगामी 29 जुलाई तक पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कराया जा सकता है। प्रवेश परीक्षा शनिवार 13 दिसम्बर 2025 को आयोजित की जाएगी। जवाहर नवोदय विद्यालय भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित सह शिक्षा आवासीय विद्यालय है। इसमें प्रवेश पर छात्रों को नि:शुल्क शिक्षा के साथ आवास और भोजन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है। विद्यालय में 75 प्रतिशत सीट ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए और एक तिहाई सीट लडकियों के लिए आरक्षित है। ओबीसी, एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए भी भारत सरकार के मानदंडो के अनुसार आरक्षण मिलेगा। गत सत्र में विद्यालय में प्रवेश हेतु परीक्षा के लिए ०4 हजार से अधिक पंजीयन हुए थे। इस वर्ष अभी तक मात्र 136 आवेदकों द्वारा पंजीयन कराया गया है। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी को प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय से न्यूनतम 10 छात्रों का परीक्षा के लिए पंजीयन कराने के संबंध में निर्देशित किया गया है।

Created On :   15 July 2025 6:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story