Panna News: प्रधानमंत्री सड़क की सीसी खुदाई से हुई ध्वस्त, हो रहे है हादसे

प्रधानमंत्री सड़क की सीसी खुदाई से हुई ध्वस्त, हो रहे है हादसे
  • प्रधानमंत्री सड़क की सीसी खुदाई से हुई ध्वस्त, हो रहे है हादसे
  • ग्राम बडेरा में लाइनमैन सहित दो बाइक सहित गिरकर हुए घायल

Panna News: जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत पानी की पाइप लाइन डालने के लिए ठेकेदारो द्वारा मनमाने तरीके से की गई खुदाई और उसके बाद उसे भरे नही जाने की वजह से ग्रामीण क्षेत्रो में सडक़ मार्गाे की हालत खराब हो गई है। पन्ना जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत धरमपुरा के ग्राम बडेरा में ठेकेदार द्वारा प्रधानमंत्री सडक़ अंतर्गत सीसी रोड को खोदकर जैसे कि उसी स्थिति में छोड़ दिया गया है जिसके चलते सीसी सडक़ ध्वस्त हो गई है और खुदाई से बने गड्ढे हादसे का कारण बन रहे है। बरसात में स्थिति और ज्यादा खतरनाक हो गई है और हादसे हो रहे है।

गत दिवस ग्राम बडेरा में विद्युल के खराब हो जाने की सूचना पर सुधार कार्य के लिए बाइक से बडेरा पहुंचा लाइनमैन विष्णु आदिवासी और उसका सहयोगी लाइनमैन बाइक सहित सीसी रोड उखड़े होने की वजह से गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे सहयोगी स्टाफ द्वारा दोनों का बृजपुर ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया गया फिर उन्होने जिला चिकित्सालय पन्ना ले गए। इस तरह के हादसे आए दिन हो रहे है। स्थानीय ग्रामवासियों ने बताया कि पाइप लाइन डालने के लिए ठेकेदार द्वारा गांव के मुख्य सडक़ जो कि प्रधानमंत्री सडक़ है उसकी गांव के अंदर सीसी सडक़ को खोद दिया गया था और पाइप लाइन डालने के बाद पुन: सीसी का कार्य न कर मिट्टी से भराई कर दी गई जो मिट्टी धीरे-धीरे पहले से निकल गई थी और अभी हाल में ही बारिश होने के बाद नाले के स्टाप डेम का पानी तेजी से सडक़ में बहने की वजह से पूरी सडक़ ही कट गई है जिसकी वजह से मार्ग में आवाजाही करने वाले वाहन चालकों को परेशानी हो रही है और दुर्घटनाये हो रही हैं।

Created On :   17 July 2025 3:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story