Panna News: जनसुनवाई में दिए गए आवेदन विभागों को सीधे भेजने की मांग

जनसुनवाई में दिए गए आवेदन विभागों को सीधे भेजने की मांग
  • जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व समाजसेवी रम्मूमणि यादव
  • जनसुनवाई में दिए गए आवेदन विभागों को सीधे भेजने की मांग

Panna News: जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व समाजसेवी रम्मूमणि यादव ने मंगलवार को जिला स्तर से लेकर पंचायत स्तर पर होने वाली जनसुनवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि इससे अपनी-अपनी शिकायतों के आवेदन लेकर जाने वालों की महज खानापूर्ति किये जाने का कार्य किया जा रहा है और वह आवेदन पत्र लेकर संबधित शासकीय कार्यालयों के चक्कर काटकर अपना समय व पैसा बर्बाद कर रहे हैं। श्री यादव का आरोप है कि कहने के लिए ग्राम पंचायत में जनसुनवाई किये जाने का निर्देश है लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है और जहां हो भी रहा है तो वहां अजीब प्रक्रिया है जो भी आवेदन पत्र जिस विभाग से संबधित होता है उसके लिए मार्क करके आवेदक को ही थमा दिया जाता है और वह उसको लेकर विभाग में जब पहुंचता है तो उसे वहां कोई राहत नहीं मिलती या उस विभाग का अधिकारी न होने का हवाला देकर उसे वापिस कर दिया जाता है।

श्री यादव ने कहा कि जो भी आवेदक जनसुनवाई में पहुंचता है तो उसके आवेदन पत्र को दर्ज करके विभागों को भेजकर समयसीमा का निर्धारण किया जाना चाहिए। जिससे उसको बेवजह न भटकना पडे। उनका कहना है कि ऐसे सैकडों गरीब आदिवासी व अशिक्षित लोग अपने आवेदन पत्र लेकर अपनी समस्या के निराकरण के लिए पहुंचते हैं जिन्हें स्वयं जानकारी नहीं रहती है कि जिला व तहसील स्तर पर कौन कार्यालय कहां संचालित होता है। श्री यादव ने कलेक्टर से आग्रह किया है कि यह जनसामान्य से सीधा जुडा हुआ मुद्दा है इस पर गंभीरता से विचार करते हुए व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाये ताकि गरीबों के ऊपर बेवजह आर्थिक भार न पडे।

Created On :   26 July 2025 4:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story