- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- महिलवारा पंचायत के सेल्समैन ने नहीं...
Panna News: महिलवारा पंचायत के सेल्समैन ने नहीं किया चार माह से राशन का वितरण

- शाहनगर विकासखन्ङ के महिलवारा पंचायत
- महिलवारा पंचायत के सेल्समैन ने नहीं किया चार माह से राशन का वितरण
Panna News: शाहनगर विकासखन्ङ के महिलवारा पंचायत के मंहगवा घाट के लगभग 2 दर्जन से अधिक लोगों ने सैल्समेन द्वारा चार महीने से खाद्यान्न वितरण न किये जाने के आरोप लगाते हुए शाहनगर अनुविभागीय अधिकारी श्रुति अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा है। जिसमे लेख किया गया है कि महिलवारा पंचायत का सैल्समैन मंहगवा घाट के लोगों से अंगूठा लगवा लेता है पर प्रत्येक माह उन्हें राशन का वितरण नहीं किया जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि वह परेशान होकर कलेक्टर को भी अपनी फरियाद सुना चुके हैं पर कुछ नहीं हुआ। सेल्समैन द्वारा कहा जाता है कि अगले माह से राशन नहीं दिया जायेगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान करन सिंह, किशोर सिंह, राजू सिंह, लोकेन्द्र सिंह, किशोर सिंह, विजय सिंह, ऊदल सिंह, लल्लू सिंह, विजय सिंह सहित अन्य ग्रामीण शामिल रहे।
इनका कहना है
बारिश होने के कारण खाद्यान्न नहीं वितरित हो पाया है खाद्यान्न रखा हुआ है जिसे वितरण किया जायेगा।
गिरवर सिंह, सेल्समैन उचित मूल्य दुकान गिरवारा
मामला मंहगवा घाट का है कुछ लोगों ने खाद्यान्न न मिलने को लेकर आवेदन दिया है मामले की जांच करवाते हैं कि आखिर मामला क्या है।
श्रुति अग्रवाल, एसडीएम शाहनग
Created On :   26 July 2025 12:17 PM IST