- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कीचड़ में तब्दील हुआ...
Panna News: कीचड़ में तब्दील हुआ देवेंद्रनगर-सलेहा मार्ग

Panna News: देवेंद्रनगर-सलेहा मार्ग गढ्ढों में तब्दील हो गया है। जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना उठाना पडता है। गढ्ढा मुक्त अभियान में देवेन्द्रनगर से सलेहा मार्ग को जाने वाले मार्ग की मरम्मत नहीं हो सकी। जर्जर हो चुकी यह सडक पूर तरह उखड़ गई है। इससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुरिक्षत सफर के लिए अच्छी सडकों की जरूरत होती है। देवेंद्रनगर सडक की उपयुक्त बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। इसके चलते हादसों की वजह सडकें भी बन रही हैं। सडक निर्माण के बरती जा रही अनियमितता के चलते जगह-जगह गढ्ढे हो जाते हैं। डिवाइडर, रिफलेक्टर, ट्रैफिक सिग्नल का अभाव भी दुर्घटनाओं को बढ़ावा दे रहे हैं।
आये दिन हादसे हो रहे हैं वहीं बाइक चालक फिसलकर गिरते हैं। स्कूली बच्चे भी पैदल निकलते तो कीचड़ की वजह से उनकी यूनिफार्म भी खराब हो जाती है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि कृषि उपज मंडी के सामने गढ्ढे और देवेंद्रनगर से सलेहा की ओर जाने वाले मार्ग में काफी बड़े-बड़े गढ्ढे हो गए जिस कारण से आए दिन गड्ढों में वाहन खराब होते हैं जिससे स्थानीय लोगों ने पन्ना कलेक्टर से मांग की है कि इस सडक़ का मरम्मत कार्य जल्द से जल्द कराया जाए ताकि आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।
इनका कहना है
देवेन्द्रनगर से सलेहा रोड में जगह-जगह गढ्ढों के मरम्मत कार्य को करने के लिए ठेकेदार से बोल दिया गया है और जल्द से जल्द सडक़ का मरम्मत कार्य किया जाएगा।
राजमणि बागरी, उपयंत्री पन्ना
Created On :   6 Aug 2025 12:40 PM IST