- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- क्षत-विक्षत हालत में मिला अज्ञात का...
Panna News: क्षत-विक्षत हालत में मिला अज्ञात का शव, हत्या की आशंका

- क्षत-विक्षत हालत में मिला अज्ञात का शव
- हत्या की आशंका
- एसडीओपी गुनौर और एफएसएल पन्ना सहित स्थानीय पुलिस ने मौके पर की विवेचना
Panna News: पन्ना जिले के अमानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चाका नाला के पास आज एक पुरुष का शव क्षत-विक्षत हालत में पाया गया। घटना की सूचना जैसे ही स्थानीय पुलिस को लगी तो पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी। घटना के विषय में अमानगंज थाना प्रभारी द्वारा बताया कि ग्राम चाका नाला के पास एक अज्ञात पुरुष का शव छत-विक्षत हालत में पाया गया। घटना की जानकारी लगते ही गुनौर एसडीओपी एफएसएल टीम पन्ना के साथ मौके पर पहुंचे और शव को देखकर अंदाजा लगाया गया कि यह शव यहां पर तकरीबन 10 दिन से पड़ा है। शव के शरीर से कई अंग धड़ से अलग हो चुके हैं और शव में कीड़े भी लग चुके हैं।
घटना अत्यंत संदेहजनक प्रतीत हो रही है। ऐसा लग रहा है कि यह पुरुष किसी अन्यत्र स्थान का है और इसके साथ ही आरोपियों द्वारा कोई घटना घटित करके यहां पर फेंका गया है। मामले में पंचनामा कार्यवाही करने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होगी और पुलिस विवेचना आगे बढ़ेगी। फिलहाल अभी मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Created On :   5 Aug 2025 1:16 PM IST














