पन्ना: संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रृद्धालु

संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रृद्धालु

डिजिटल डेस्क, सलेहा नि.प्र.। सलेहा के समीपस्थ ग्राम पटना तमोली स्थित सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में वृंदावन से पधारे आचार्य संजीत महराज जी के श्रीमुख से श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कराया जा रहा है। भारत की सनातन संस्कृति और इतिहास के गौरवशाली पृष्ठ भागवत कथा के माध्यम से खुलते चले गए। इस देश की धरती पर भक्त प्रहलाद का जन्म हुआ और उसकी रक्षा के लिए स्वयं भगवान ने एक पत्थर के खंभे में से ऐसा अद्भुत अवतार लिया जिसकी गाथा हजारों वर्षों से यह देश गा रहा है और गाता रहेगा। जब तक भागवत कथाएँ होंगी भक्त प्रहलाद और नरसिंह के अवतार की कथा लुप्त नहीं हो सकती। तीन घंटे तक लगातार भागवत कथा का प्रसंग चल रहा है। आचार्य श्री इसी देश की धरती पर जन्मे एक धर्मप्राण बालक की कथा सुना रहे हैं। एक ऐसा बालक जिस को उसके अहंकारी पिता ने यह समझाने के लिए गुरुकुल में पढऩे भेजा कि वह इस बात पर विश्वास कर ले कि ईश्वर का कोई अस्तित्व नहीं होता है तथा उसके पिता हिरण्यकश्यपु ही इस संसार के मालिक हैं। वह बालक हिरणकश्यपु के विचार से सहमत नहीं था। उसके हृदय में परमेश्वर के प्रति लौ जल चुकी थी उसने यह स्वीकार कर लिया था कि परमेश्वर ही इस संसार के मालिक हैं तथा सब कुछ उनकी इच्छा से ही होता है। सप्ताहिक भागवत कथा को सुनने पटना तमोली सहित दर्जनों गांवों के श्रद्धालु पहुंच रहे हैं यह आयोजन सभी के सहयोग से हो रहा है।

Created On :   8 Dec 2023 1:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story