जनपद शिक्षा केन्द्र पन्ना में आयोजित हुआ दिव्यांग शिविर, २५२ दिव्यांग छात्रा-छात्राओं की स्वास्थ्य की हुई जांच

जनपद शिक्षा केन्द्र पन्ना में आयोजित हुआ दिव्यांग शिविर, २५२ दिव्यांग छात्रा-छात्राओं की स्वास्थ्य की हुई जांच

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जनपद शिक्षा केन्द्र पन्ना में आज ०९ अगस्त २०२३ को दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में जिला चिकित्सालय की मेडिकल टीम ने उपस्थित २५२ दिव्यांग बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा ऐसे छात्र-छात्राये जिनके दिव्यांगता प्रमाण पत्र इसके पूर्व नहीं बने है उनके प्रमाण पत्र बनाये जाने संबधी कार्यवाही मेडिकल बोर्ड द्वारा की गई। आयोजित शिविर में कृत्रिम अंग निर्माण जबलपुर के विशेषज्ञों की टीम उपस्थित रही जिनके सदस्यों द्वारा छात्र-छात्राओं का परीक्षण कर आवश्यकता अनुसार उपकरण वितरण के लिए चिहिन्त किया गया। जनपद शिक्षा केन्द्र पन्ना की विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक कविता त्रिवेदी के नेतृत्व में शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना के डीपीसी अजय गुप्ता, एपीसी राणा प्रताप सिंह, नरेन्द्र पटेल, सामाजिक न्याय विभाग के दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र से उपस्थित विशेषज्ञ राकेश पटेल, राहुल पटेल, सरिता सिंह ने उपस्थित होकर दिव्यांग बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई।

शिविर के इस आयोजन में जनपद शिक्षा केन्द्र के बीएसी एवं सिविल नोड्ल प्रभारी देवेश शर्मा, रविशंकर डनायक, शेषमणि द्विवेदी, ज्योति शर्मा सहित रविन्द्र पटेल आकांक्षा वर्मा, एमआरसी,अनिल कुमार, राधा रैकवार, करूणा गर्ग, अशोक चनपुरिया, इरफान खान द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। आयोजन में जन शिक्षा के साथ इरशाद मोहम्मद, इन्द्रपाल बागरी, राकेश मिश्रा के साथी छात्रावास से विद्याधर गौतम, आशीष सोनी, ललिता लोध, विकास पटेल, शेख सलीम, विमला सिंह का भी सरहानीय योगदान रहा। शिविर के सफल आयोजन पर बीआरसी डॉ. कविता त्रिवेदी द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया है।

Created On :   10 Aug 2023 6:46 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story