- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पुलिस ने जुआ खेलते पकडे आधा दर्जन...
Panna News: पुलिस ने जुआ खेलते पकडे आधा दर्जन जुआरी, ४३२०० रूपए नगदी तथा ताश के पत्ते जप्त

Panna News: सिमरिया थाना पुलिस द्वारा विगत दिवस ग्राम गनियारी में जुआ खेलते पाए गए आधा दर्जन जुआरियों को पकडकर कार्रवाही की गई। पकडे गए आरोपियों से पुलिस ने ४३२०० रूपए नगर तथा ताश के ५२ पत्ते जप्त किए है। पुलिस द्वारा की गई कार्रवाही की जानकारी के अनुसार उपनिरीक्षक योगेन्द्र गयकबाड थाना सिमरिया में थाने की पुलिस टीम ग्राम गनियारी पहुंची जहां पर छापामार कार्रवाही करते हुए जुआ खेलते पाए गए आरोपीगणो मोनू उर्फ मोहन यादव पिता सेवक यादव उम्र 33 वर्ष अहिवरन यादव पिता चैनसिंह यादव उम्र 32 वर्ष, महेश पिता जिदरा चौधरी उम्र 30 वर्ष, मनोज पिता धनीराम यादव उम्र 43 वर्ष, गोविन्द पिता मोती लाल यादव उम्र 48 वर्ष, अन्तू चौधरी पिता जिदरा चौधरी उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम गनियारी को घेराबंदी करते हुए पकडा गया तथा पकडे गए आरोपियों और जुओ के फड से मिली कुल नगदी रकम ४३ हजार २०० रूपए तथा ताश के ५२ पत्ते जप्त किए गए। पुलिस ने कार्रवाही कर आरेपियो के विरूद्ध जुआ एक्ट की धारा १३ के तहत थाना सिमरिया में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
Created On :   28 Nov 2025 4:52 PM IST













