Panna News: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने लिया क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने लिया क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा
कस्बे के मुख्य चौराहे अवंतीबाई चौक पर स्थित एक निजी मेडिकल और क्लीनिक पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी. तिवारी ने कार्यवाही कर सील कर दिया। वह रैपुरा क्षेत्र पर भ्रमण पर थे जहां वह क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा ले रहे थे

Panna News: कस्बे के मुख्य चौराहे अवंतीबाई चौक पर स्थित एक निजी मेडिकल और क्लीनिक पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी. तिवारी ने कार्यवाही कर सील कर दिया। वह रैपुरा क्षेत्र पर भ्रमण पर थे जहां वह क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा ले रहे थे इसी दौरान रैपुरा कस्बे में प्रवेश करते ही उन्होंने मुख्य चौराहे पर एक क्लीनिक एवं मेडिकल स्टोर में छापा मारा। जहां उन्हें मेडिकल एवं जनरल स्टोर लिखी दुकान पर मेडिकल संचालित मिला एवं साथ ही क्लीनिक होने के सबूत भी मिले। उन्होंने मौके पर मौजूद व्यक्ति से जरूरी दस्तावेजों की मांग की जो नहीं मिलने पर क्लीनिक एवं मेडिकल स्टोर को पुलिस की सहायता से सील कर दिया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी. तिवारी ने बताया कि यहां क्लीनिक संचालित होने के सबूत मिले साथ में मेडिकल भी संचालित मिला। जहां कोई वैधानिक डॉक्टर मौजूद नहीं मिला न ही क्लीनिक का पंजीयन मौजूद है। इन सभी कारणों से हमने मेडिकल एवं क्लीनिक को सील कर दिया है। उन्होंने विधिवत जांच कराकर वैधानिक कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान रैपुरा मेडिकल ऑफिसर डॉ. एम.एल. चौधरी, जिला मलेरिया अधिकारी अरुणेन्द्र प्रताप सिंह, जिला वैक्सीन डिपो प्रभारी नरेंद्र सिंह सहित स्वास्थ्य अमला मौजूद रहा।

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रैपुरा व कई उप स्वास्थ्य केंद्रों का भी किया निरीक्षण

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी. तिवारी ने गुरुवार को रैपुरा क्षेत्र के कई उप स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिखा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं में कई आवश्यक सुधार कार्य किए जाने की जरूरत है। रैपुरा कस्बे में लंबे समय से खाली पड़े टीकाकरण के लिए एएनएम के पद पर भी नियुक्ति के लिए अश्वासन दिया है। क्षेत्र में खाली पड़े सिहरन के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित उप स्वास्थ्य केंद्रों के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह प्रयासरत है एवं जल्द ही स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति के प्रयास करेंगे।

Created On :   28 Nov 2025 4:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story