- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- लोगों के रोमांच बढाने के चक्कर में...
Panna News: लोगों के रोमांच बढाने के चक्कर में वन्य प्राणियों व स्वयं की सुरक्षा से खिलवाड़

Panna News: पन्ना टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को बाघ के दीदार कराने गाईडों द्वारा स्वयं व पर्यटकों की सुरक्षा से खिलवाड किया जा रहा है और पार्क प्रबंधन के सारे नियमों को तोडकर वन्य प्राणियों जिसमें बाघ के बेहद करीब पहुंचकर पर्यटकों को ले जाया जा रहा है जिससे कभी कोई बडी अनहोनी हो सकती है। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें सफारी प्रबंधन और सुरक्षा नियमों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो में एक बाघिन अपने चार नन्हें शावकों के साथ पर्यटकों के बेहद करीब तक आ जाती है। हैरानी की बात यह है कि बाघिन और उसके शावक दो जिप्सियों के बीच से आराम से सडक पार करते हुए दिखाई देते हैं जबकि पर्यटक कुछ ही दूरी पर खड़े होकर इस खतरनाक व संवेदनशील दृश्य को मोबाइल कैमरों में कैद करते रहे। इससे पहले भी पन्ना टाइगर रिज़र्व में गाइड और जिप्सी ड्राइवरों पर वन्यजीवों के नज़दीक वाहनों को ले जाने के आरोप लग चुके हैं। वन्यजीव विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसी घटनाएं न केवल पर्यटकों के जीवन को गंभीर जोखिम में डालती हैं बल्कि वन्य प्राणियों के स्वाभाविक व्यवहार को भी प्रभावित करती हैं।
बाघिन के साथ शावकों का होना स्थिति को और भी अधिक संवेदनशील बनाता है क्योंकि बाघिन किसी भी खतरे की स्थिति में आक्रामक हो सकती है। स्थानीय वन्यजीव प्रेमियों और पर्यटकों ने इस वीडियो पर नाराजग़ी व्यक्त करते हुए कहा कि यह स्पष्ट रूप से सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन है। उन्होंने दोषी गाइडों और ड्राइवरों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पन्ना टाइगर रिज़र्व प्रबंधन से अपेक्षा की जा रही है कि वह ऐसे मामलों पर तुरंत संज्ञान लेते हुए निगरानी और नियमों के पालन को और कड़ा करेंगे ताकि भविष्य में पर्यटकों और वन्यजीव दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। वीडियों सामने आने के बाद पन्ना टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेटर ने मड़ला रेंजर से बात की और जांच के आदेश दिये। साथ ही यह भी कहा गया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद कडी कार्यवाही की जायेगी। गौरतलब है कि टाइगर रिजर्व का इस तरह का यह पहला वीडियों नहीं है इसके पहले भी इस तरह के वीडियो सामने आ चुके हैं जिसमें बाघ को घेरकर उन्हें दिखाया जाता है और पर्यटकों व वन्यजीवों के जान के साथ खिलवाड किया जाता रहा है। अब देखना होगा कि वीडियो सामने आने के बाद टाइगर रिजर्व इस लापरवाही पर क्या कार्यवाही करता है।
इनका कहना है
सोशल मीडिया में वीडियो आने के बाद फील्ड डायरेक्टर पन्ना टाइगर रिजर्व द्वारा इसे संज्ञान में लिया गया है। मुझे निर्देश दिए गए हैं कि इसकी जांच की जाये। जिसकी सूक्ष्मता के साथ जांच की जायेगी और जो भी गाइड व जिप्सी चालक वहां मौजूद होंगे उन पर कार्यवाही की जायेगी।
राहुल पुरोहित, रेंजर मडला परिक्षेत्र पन्ना टाइगर रिजर्व
Created On :   28 Nov 2025 4:50 PM IST














