- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- महिला आरक्षक के सरकारी आवास में हुई...
Panna News: महिला आरक्षक के सरकारी आवास में हुई चोरी का खुलासा

Panna News: पुलिस लाइन पन्ना स्थित सरकारी क्वार्टर में निवासरत एक महिला आरक्षक के घर का ताला तोडकर सोने चांदी के जेवर की चोरी हुई घटना का खुलासा तत्परता के साथ किए जाने में पन्ना कोतवाली पुलिस को सफलता प्राप्त हो गई है। पुलिस ने मामले दो आरोपियों दीपक उर्फ आकाश पिता रामसरोज वर्मन उम्र १९ वर्ष निवासी मुडवारी थाना पवई जिला पन्ना हाल खेजरा मंदिर पन्ना तथा मनोज वर्मन पिता बैजनाथ वर्मन उम्र ३४ वर्ष निवासी जगात चौकी पन्ना को गिरफ्तार किया गया है इस मामले में एक विधि विरूद्ध बालक का शामिल होना भी पाया गया है जिसके विरूद्ध पुलिस द्वारा प्रक्रिया अनुसार कार्रवाही की गई है। पुलिस ने पकडे गए आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया सामान जिसमें सोने की झालर वजनी ०६ ग्राम, सोने की अंगूठी वजनी ०२ ग्राम, सोने की कान की बाली एक जोडी वजनी ०३ ग्राम, चांदी की पायल व चार नग बिछिया वजनी ५० ग्राम जप्त किया गया है।
पुलिस लाइन एजेके मकान संख्या एच-०९ में निवासरत महिला आरक्षक श्रीमती कविता सिंह राजपूत द्वारा घटना के संबध २५ नवम्बर को पन्ना कोतवाली में रिपोर्ट की थी कि वह पति और बच्चों के साथ २० नवम्बर को पांच दिन के अवकाश में अपने घर सागर गई थी २५ नवम्बर को वापिस आई तो घर का ताला टूटा मिला कमरे के अंदर अलमारी का लाक तोडकर सोने चांदी के जेवर की चोरी अज्ञात द्वारा कर ली गई। फरियादिया की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित मामला दर्ज कर जांच कार्रवाही शुरू की गई। साइबर सेल सीसीटीव्ही फुटेज की जांच तथा मुखबिर तंत्र से गठित पुलिस टीम को आरोपियो के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा आरोपियो को पकडा गया और पूछताछ करते हुए चोरी का सामान बरामद किया गया। पकडे गए दोनो आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेजा गया वहीं विधि विरूद्ध बालक को बाल न्यायालय में पेश कर बाल संप्रेषण गृह भेजे जाने की कार्रवाही की गई। इस कार्रवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रोहित मिश्रा, सहायक उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक बृषकेतू रावत, आइमात सेन, संतोष तोमर, आरक्षक अभिषेक यादव, महेन्द्र चढार, राहुल सूर्यवंशी प्रसंग मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Created On :   28 Nov 2025 4:55 PM IST














