पन्ना: ट्राईसाइकिल चलाने में असमर्थ दिव्यांग, घिसटकर चलने को मजबूर

ट्राईसाइकिल चलाने में असमर्थ दिव्यांग, घिसटकर चलने को मजबूर

डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा नि.प्र.। मोहन्द्रा पंचायत अंतर्गत आने वाले इठहा गांव का एक दिव्यांग नवयुवक घिसटकर चलने को मजबूर है। पीडित दिव्यांग मनोज पिता केतार पटेल ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि वर्ष 2009 में मेडिकल बोर्ड द्वारा उसका 70 प्रतिशत विकलांगता का प्रमाण पत्र बनाया गया था जब उसकी उम्र में महज 13 वर्ष थी। अब इन 14 वर्षों के दौरान मनोज पटेल की विकलांगता में बढ़ोतरी होने के बाद भी मेडिकल बोर्ड पन्ना द्वारा पीडित नवयुवक की विकलांगता में वृद्धि न करना उसे नरकीय जीवन जीने को मजबूर कर रहा है। पहले मनोज पटेल के हाथों में मजबूती थी तो वह ट्राई साइकिल खींच लेता था लेकिन उम्र बढऩे के साथ हाथों में पहले जैसी मजबूती ना मिलने के कारण वह घर में रहने को विवश है। यही नहीं शासकीय सहायता के नाम पर दिव्यांग युवक मनोज पटेल के पिता केतार के पास गरीबी रेखा का राशन कार्ड भले ही है लेकिन उसे शौेचालय और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी नहीं मिला।

रुँधे गले से केतार पटेल बताते हैं कि रहने को मकान नहीं तो झोपड़ी में भी रह सकते हैं लेकिन मेरा लडक़ा बगैर किसी पारिवारिक सदस्य के सहारे चलने फिरने में सक्षम नहीं है। शौचं इत्यादि क्रिया के लिए मनोज के पिता उसे गांव के बाहर लेकर जाया करते थे। पंचायत में कई बार निवेदन करने के बाद भी उसे स्वच्छता अभियान अंतर्गत शासकीय शौंचालय का लाभ नहीं मिला तो उसने कुछ दिनों पूर्व कर्ज लेकर शौचालय का निर्माण कर लिया है। गरीबी रेखा के राशन कार्ड से उसे अभी तक केवल अनाज ही मिला है जबकि परिवार की आमदनी का एकमात्र जरिया एक एकड़ की खेती ही है। नवमी तक पढ़े मनोज पटेल इस बात से खासे खिन्न भी है कि मेडिकल बोर्ड बड़े और प्रभावशाली लोगों की सिफारिश के बाद नौकरी हासिल करने के लिए तो दिव्यांगता प्रतिशत में वृद्धि कर देता है जबकि वह वास्तव में चलने फिरने में पूरी तरह अक्षम है इसके बाद भी मेडिकल बोर्ड मुझे आज भी उतना ही अक्षम मान रहा है जितना कि आज से 15 साल पहले था।

इनका कहना है

वह दिव्यांगजन जिन्हें मेडिकल बोर्ड द्वारा ८० प्रतिशत दिव्यांगता का प्रमाण पत्र जारी किया जाता है उन्हें ही बैटरी चलित ट्राइसाईकिल दिए जाने के नियम एवं निर्देश हैं।

अशोक चतुर्वेदी

उपसंचालक सामाजिक एवं पंचायत न्याय विभाग पन्ना

Created On :   9 Dec 2023 11:07 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story