पन्ना: सांसद की अध्यक्षता में दिशा की बैठक 9 जनवरी को

सांसद की अध्यक्षता में दिशा की बैठक 9 जनवरी को
  • सांसद की अध्यक्षता में दिशा की बैठक 9 जनवरी को
  • विकसित भारत संकल्प यात्रा सहित केंद्र सरकार की योजना, विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा की जाएगी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। सांसद विष्णुदत्त शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार 9 जनवरी को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शाम 5 बजे से जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक होगी। इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा सहित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, जल जीवन मिशन, आयुष्मान भारत योजना, डीएमएफ, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण एवं शहरी, उज्ज्वला योजना, विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा पर्यटन को बढावा देने के लिए पन्ना टाईगर रिजर्व के रमपुरा गेट खोले जाने के संबंध में भी चर्चा होगी। सांसद द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना व प्रधानमंत्री कृषि बीमा योजना तथा भारत सरकार की अन्य सभी प्रमुख योजनाओं की समीक्षा भी की जाएगी। जिला कलेक्टर द्वारा सर्वसंबंधितों से बैठक में उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है।

यह भी पढ़े -यातायात पुलिस द्वारा पेट्रोल पम्पों पर लगाए गए पोस्टर व बैनर

Created On :   8 Jan 2024 1:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story