- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- खेत में भैंस चराने को लेकर दो...
मारपीट मामला: खेत में भैंस चराने को लेकर दो पक्षों में विवाद एवं मारपीट
- पन्ना जिले के देवेन्द्रनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुखौर में
- खेत में भैंस चराने को लेकर दो पक्षों में विवाद एवं मारपीट
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के देवेन्द्रनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुखौर में खेत में भैंस चराने को लेेकर दो पक्षों के विवाद में मारपीट की घटना सामने आई है। घटना विवाद को लेकर फरियादिया श्रीमती कौशिल्या पति अरूण कुशवाहा उम्र ३५ वर्ष की रिपोर्ट पर श्रीमती गंशाबाई पति केदारनाथ कुशवाहा उम्र ३८ वर्ष के विरूद्ध तथा गंशाबाई की रिपोर्ट पर अरूण कुशवाहा के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा २९६, ११५(२), ३५१(२) के तहत पृथक-पृथक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। घटना विवाद को लेकर कौशिल्याबाई द्वारा रिपोर्ट करते हुए पुलिस को बताया कि दिनांक ०३ सितम्बर २०२४ को सुबह ११ बजे मैं अपने ढोडवा हार में थी तभी मेरे गांव की गंशाबाई अपनी भैंस को मेरे खेत में चरा रही थी तो मैंने कहा कि मेरे खेत में भैंस क्यों चरा रही हो बस इसी बात पर नाराज गंशाबाई कुशवाहा गालियां देने लगी और लिपट गई तथा जमीन में गिरा दिया और हाथ-मुक्का से मारपीट की।
यह भी पढ़े -सतधारा स्थित हनुमान मंदिर में चल रही अखंड रामधुन आयोजित हुआ भंडारा
आवाज सुनकर देवर व चाची ने बीच-बचाव किया तब गंशाबाई कह रही थी कि दोबारा भैंस चराने से मना किया तो जान से खत्म कर दूंगी। वहीं घटना विवाद को लेकर फरियादिया गंशाबाई ने पुलिस को बताया कि दिनांक ०३ सितम्बर को सुबह ०८ बजे अपने ढोडवा हार के खेत में अपनी भैस चराने गई थी जहां गांव का अरूण कुशवाहा नाराज होकर मुझे गालियां देने लगा मना किया तो डण्डे से मारपीट की। मेरे चिल्लाने पर देवर रमाकान्त आ गया जिसने बीच-बचाव किया तब अरूण कुशवाहा कह रहा था कि दोबारा मेरे खेत में भैँस चराई तो जान से खत्म कर दूंगा।
यह भी पढ़े -राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत आंगनबाडी केन्द्रों में लगाया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
Created On :   5 Sept 2024 6:51 PM IST