आकस्मिक निरीक्षण: जिला शिक्षा अधिकारी ने किया शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण

जिला शिक्षा अधिकारी ने किया शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण
  • जिला शिक्षा अधिकारी ने किया
  • शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण

डिजिटल डेस्क, ककरहटी नि.प्र.। जिला शिक्षा अधिकारी रवि प्रकाश खरे ने डीपीसी अजय गुप्ता के साथ ककरहटी के शासकीय कन्या हाईस्कूल, शासकीय माध्यमिक व प्राथमिक शालाओं सहित विद्यालय की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। छात्र-छात्राओं से संवाद भी किया गया। साथ ही विद्यालय में अव्यवस्थाओं के संबध में निर्देशित भी किया गया तथा जन शिक्षा केन्द्र का निरीक्षण करने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के शासकीय विद्यालय का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में सभी को सख्त निर्देश दिए गए कि किसी तरह से शिक्षण कार्य में लापरवाही बरती गई तो त्वरित कार्यवाही की जायेगी।

यह भी पढ़े -रैपुरा के दो छात्रों को मिली एमबीबीएस की डिग्री, जबलपुर मेडिकल कालेज में आयोजित हुआ दीक्षांत समारोह

Created On :   7 Sept 2024 1:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story