पन्ना: जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक 18 दिसम्बर को

जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक 18 दिसम्बर को

डिजिटल डेस्क, पन्ना। भारत सरकार के भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा ईट राईट चैलेंज प्रतियोगिता के तृतीय चरण में विभिन्न गतिविधियों के लिए जिले को सहभागी बनाया गया है। प्रतियोगिता में निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति संबंधी विषय पर चर्चा और दूध व दूध से बने पदार्थों में मिलावट की रोकथाम के लिए बनाए गए दल के गठन व दल की बैठक तथा विभागीय दिशा निर्देश पर चर्चा के लिए जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक होगी। जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में यह बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभागार में 18 दिसंबर को टीएल बैठक के बाद होगी। सलाहकार समिति की बैठक में समिति सदस्यों सहित अपेक्षित सहयोग वाले विभागों के अधिकारियों से उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है।

Created On :   12 Dec 2023 10:56 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story