Panna News: जिला स्तरीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम 25 जून को

जिला स्तरीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम 25 जून को
  • गृह विभाग के आपदा प्रबंधन संस्थान के निर्देशानुसार
  • जिला स्तरीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम 25 जून को

Panna News: गृह विभाग के आपदा प्रबंधन संस्थान के निर्देशानुसार जेंडर संवेदनशीलता एवं आपदा जोखिम न्यूनीकरण विषय पर जिला प्रशासन के समन्वय एवं यूएन वीमेन इंडिया के तत्वाधान में बुधवार, 25 जून को सुबह 10.30 बजे से शाम 4 बजे तक मड़ला के एमपीटी होटल में जिला स्तरीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिला कलेक्टर ने एक दिवसीय कार्यक्रम के लिए संयुक्त कलेक्टर कुशल सिंह गौतम को नोडल अधिकारी बनाया है, जबकि संबंधित विभागीय अधिकारी एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा भी आवश्यक सहयोग व समन्वय किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि आपदा प्रबंधन की तैयारी एवं प्रतिक्रिया प्रणालियों में जेंडर समानता, सामुदायिक लचीलापन एवं विभागीय समन्वय की प्राथमिकता अनुसार गत दिवस राज्य स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ था। इस क्रम में स्थानीय स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों एवं संवेदनशील समुदायों से सीधे संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। इसके पूर्व ग्राम भ्रमण कार्यक्रम के तहत सोमवार, 23 जून को आपदा प्रबंध संस्थान एवं यूएन वीमेन के अधिकारियों द्वारा सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक ग्राम लक्ष्मीपुर का भ्रमण कर महिलाओं, युवाओं एवं समुदाय के अन्य सदस्यों से आपदा जोखिम, तैयारी और जेंडर आधारित आवश्यकताओं पर संवाद किया जाएगा।

Created On :   23 Jun 2025 11:19 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story