- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जिला पंचायत सीईओ ने पंचायत एवं...
पन्ना: जिला पंचायत सीईओ ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कार्याे की समीक्षा

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला पंचायत पन्ना के कार्यपालन अधिकारी संघ प्र्रिय ने गत दिनांक १३ दिसम्बर को बुधवार को जनपद पंचायत पवई में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत कार्याे की समीक्षा बैठक ली गई। आयोजित बैठक में जिला पंचायत पन्न से पीओ मनरेगा संजय सिंह परिहार, पीओ प्रधानमंत्री आवास पीयूष मिश्रा, समन्वयक एसबीएम योगेश सिंह, सीईओ जनपद पंचायत पवई धीरज चौधरी, सहायक यंत्री अमोल यादव सहित जनपद पंचायत पवई में पदस्थ योजनाओं प्रभारी अधिकारी, खण्ड पंचायत अधिकारी सहित उपयंत्रीगण, पीसीओ तथा जनपद पवई अंतर्गत ग्राम पंचायतों के सचिव रोजगार सहायक उपस्थित रहे। आयोजित बैठक में मुख्यत: मनरेगा योजना स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्याे की समीक्षा हुई। आयोजित विकास कार्याे की समीक्षा के दौरान मनरेगा की समीक्षा बैठक में एपीओ मनरेगा द्वारा जानकारियों को आधी अधूरी एवं अव्यवस्थित रूप से प्रस्तुत किए जाने पर अपनी गहरी नाराजगी जताई साथ ही साथ जनपद पवई में योजनाओं के कार्याे अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की गई तथा इसको लेकर जनपद पंचायत पवई में मनरेगा के एपीओ लोकेश ब्राह्मण को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया।
समीक्षा बैठक में अव्यवस्थित और आधी अधूरी जानकारी पर जिला पंचायत सीईओ द्वारा जनपद पवई के सीईओ धीरज चौधरी को हिदायत देते हुए कहा कि इस तरह की स्थिति आगामी बैठकों में सामने नही आनी चाहिए बैठक से संबंधित विषयों पर स्पष्ट और व्यवस्थित जानकारी उपलब्ध हो यह पूर्व से ही सुनिश्चित कर लें। बैठक में मनरेगा के कार्याे में करिया, गोल्ही, का लेवर बजट न्यून होने पर पंचायत रोजगार सहायकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देशित किया गया इसी तरह सिमरिया गुलाब सिंह ग्राम पंचायत में आधार बेस भुगतान की प्रगति कमजोर होने तथा पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक के अनुपस्थित होने पर नोटिस जारी किया गया।
जिला पंचायत सीईओ द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा बैठक में न्यून प्रगति पर ग्राम पंचायत टांई मोहन्द्रा, सिमरा, मुडवारी, पलोई तथा अन्य ग्राम पंचायतों को समय सीमा में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत ओडीएफ मॉडल के कार्याे को १५ दिवस के अंदर पूर्ण करने, व्यक्तिगत शोैचालयों को पूर्ण कराने एवं भुगतान की कार्यवाही करने स्वच्छता परिसर और सेरीगेशन सेट के कार्य १५ दिवस के अंदर पूर्ण कराने के निर्देश दिए तथा स्वच्छ भारत अभियान के संबंध में वर्ष २०२४-२५ की कार्याे योजना के संबंध में सचिव रोजगार सहायकों को निर्देशित किया गया।
अभिलेख व्यवस्थित हो नियमित खोली जाये ग्राम पंचायत
आयोजित समीक्षा बैठक में जिला पंचायत सीईओ द्वारा पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायकों को निर्देशित किया गया कि पंचायतों के अभिलेख जिनमें निर्माण नस्तियां, पंजियां तथा पंचायत के विभिन्न दस्तावेज सम्मलित है का व्यवस्थित संधारण किया जाये कम्प्यूटर टेलीविजन चालू स्थिति में होना चाहिए। ग्राम पंचायत के कार्यालय नियमित रूप से खोले जाये तथा पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक कार्यालयों में अपनी उपस्थिति देकर अपना कार्य संपादित करें। उन्होनें बैठक में कहा कि पुराने आंगनबाडी केन्द्रों की मरम्मत के लिए जिला खनिज निधि से राशि प्रदाय की गई है जिसके कार्य दिसम्बर में ही पूर्ण कराये जाये यह उपयंत्री एवं सहायक यंत्री सुनिश्चित करें। जिन ग्राम पंचायतों में लेवर बजट की प्रगति २० प्रतिशत से कम है वह एक माह में ३० प्रतिशत की प्रगति लाये तथा जिनकी प्रगति २० से ४० प्रतिशत है वे उनकी प्रगति २० प्रतिशत एक माह में बढाई जाये। आधार बेस भुगतान शत-प्रतिशत जॉब कार्ड धारियों को कराया जाना सुनिश्चित किया जाये।
Created On :   15 Dec 2023 1:03 PM IST