जिला पेंशन अधिकारी ओ.पी. गुप्ता द्वारा आज: जिला पेंशन अधिकारी ने वितरित किए पीपीओ

जिला पेंशन अधिकारी ने वितरित किए पीपीओ
  • जिला पेंशन अधिकारी ओ.पी. गुप्ता द्वारा आज
  • जिला पेंशन अधिकारी ने वितरित किए पीपीओ

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला पेंशन अधिकारी ओ.पी. गुप्ता द्वारा आज जिला पेंशन कार्यालय में गत माह में सेवानिवृत्त हुए शासकीय सेवकों को पेंशन पेमेंट ऑर्डर पीपीओ का वितरण किया गया। 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हुए सहायक पेंशन अधिकारी रवि कुमार रवि सहित जिला कोषालय में पदस्थ रहे लेखा सहायक जगदीश प्रसाद लखेर एवं जिला परिवहन कार्यालय से सेवानिवृत्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संतोष बाथम को भी पीपीओ प्रदान किया गया। इस मौके पर सहायक कोषालय अधिकारी रामप्रताप प्रजापति, सहायक पेंशन अधिकारी मुकेश कुमार साहू व सेवानिवृत्त लोकसेवकों के परिवारजन भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े -पॉलीटेक्निक विद्यार्थियों का किसी भी डिग्री पाठ्यक्रम में प्रवेश का स्वप्न होगा साकार

Created On :   14 Sept 2024 10:41 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story