- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई जिला...
Panna News: कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई जिला सडक सुरक्षा समिति की बैठक

- कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई जिला सडक सुरक्षा समिति की बैठक
Panna News: कलेक्टर सुरेश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभागार में जिला सडक सुरक्षा समिति की बैठक हुई। इसमें सडक दुर्घटनाओं पर रोकथाम के दृष्टिगत विभिन्न एजेण्डा और प्रस्ताव पर विचार विमर्श कर आवश्यक निर्णय लिया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर विभिन्न स्थानों पर सडक मरम्मत, केन नदी पर निर्मित पुल पर जरूरी सुधार कार्य, चिन्हांकित 6 ब्लैक स्पॉट पर अपेक्षित कार्य करवाने सहित सांकेतिक बोर्ड लगवाने व डिवाइडर निर्माण इत्यादि के संबंध में चर्चा की गई। संबंधित विभाग की एप्रोच रोड पर शीघ्रता से कार्य कराने सहित गति सीमा बोर्ड लगवाने तथा दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में आवश्यक कार्य के संबंध में भी चर्चा हुई। इसके अलावा 15 वर्ष से अधिक पुराने शासकीय वाहनों को कंडम घोषित करने की प्रक्रिया शुरू करने, विभिन्न मार्गों पर तय गति सीमा में वाहन संचालन का बोर्ड लगवाने तथा चेतावनी बोर्ड इत्यादि की मरम्मत का निर्णय भी लिया गया। जिला कलेक्टर ने बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राथमिकता से वांछित कार्य कराने के लिए निर्देशित किया।
चिन्हांकित ब्लैक स्पॉट
बैठक में जानकारी दी गई कि गत वर्ष में घटित सडक दुर्घटनाओं के आधार पर सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत बहेरा मोड व पुलिया के बीच पन्ना-सतना रोड पर ब्लैक स्पॉट चिन्हांकित है। इसी तरह देवेन्द्रनगर थाना अंतर्गत बडागांव मोड से मुटवा मोड तक तथा बडवारा मोड से देवेन्द्रनगर तक ब्लैक स्पॉट चिन्हित किया गया है जबकि सलेहा थाना क्षेत्र के तहत ददहाई मोड से रीछुल मोड तक गुनौर थाना क्षेत्र के बालाजी तिराहा गुनौर एवं रैपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम कुआंखेडा से गुदरीटेक के मध्य ब्लैक स्पॉट है।
Created On :   29 July 2025 12:17 PM IST