- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- आठ वर्षीय अपह्रत नाबालिक छ: घण्टे...
अपह्रत मामला: आठ वर्षीय अपह्रत नाबालिक छ: घण्टे के अंदर हुई दस्तयाब
- अजयगढ थाना क्षेत्र अंतर्गत अपह्रत आठ वर्षीय नाबालिग
- आठ वर्षीय अपह्रत नाबालिक छ: घण्टे के अंदर हुई दस्तयाब
डिजिटल डेस्क, पन्ना। अजयगढ थाना क्षेत्र अंतर्गत अपह्रत आठ वर्षीय नाबालिग के संबध में सूचना प्राप्त होने पर त्वरित रूप से पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए महज छ: घण्टे के अंदर नाबालिग को दस्तयाब कर परिजनों को सौंपे जाने की कार्यवाही की गई। पुलिस द्वारा इस संबध में बताया गया कि अजयगढ थाना में आठ वर्षीय नाबालिग के पिता द्वारा सूचना दी गई थी कि उसकी नाबालिग पुत्री को कोई अज्ञात बहला-फुसलाकर ले गया है। जिस पर थाना अजयगढ में पुलिस द्वारा भारतीय न्याय संहिता की धारा १३७(२) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। थाना प्रभारी अजयगढ रवि सिंह जादौन ने दर्ज प्रकरण की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई जिस पर पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण एस थोटा द्वारा पूरे मामले को गंभीरता से लिया गया तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह तथा एसडीओपी अजयगढ राजीव सिंह भदौरिया के निर्देशन में थाना प्रभारी रवि सिंह जादौन के नेतृत्व में टीम गठित कर नाबालिग का पता लगाने और प्रकरण में कार्यवाही के संबध में निर्देश दिए गए।
यह भी पढ़े -जिला पंचायत सदस्य एवं सरपंच के साथ पहुंचे ग्रामीणों जल शोधन प्लाण्ट ठोका ताला, जलकर की राशि नहीं मिलने से बंद की सप्लाई
मामले में पुलिस की तीन अलग-अलग टीमों द्वारा अपह्रता नाबालिग की तलाशी की गई और दिनांक ०४ सितम्बर २०२४ को शाम ०७ बजे पन्ना चौकी बैरियल के पास से दस्तयाब किया गया एवं आठ वर्षीय बालिका को दस्तयाब किए जाने के बाद विधिवत कार्यवाही करते हुए उसे उसके परिजनों को पुलिस द्वारा सौंपा गया है। इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक ईश्वर सिंह चौकी प्रभारी हनुमतपुर, सहायक उपनिरीक्षक एच.सी. राठौर, प्रधान आरक्षक संतोष तोमर, शंकर प्रताप सिंह, ईश्वरदयाल, आरक्षक नरेन्द्र अहिरवार, सुशील मिश्रा, अरुण प्रताप सिंह, भूरी सिंह, कपिल, अश्विनी, प्रमोद, प्रदीप व तरुण की सराहनीय भूमिका रही है।
यह भी पढ़े -बीमार व्यक्ति के साथ पुरानी बुराई पर अभद्रता कर दी जान से मारने की धमकी
Created On :   7 Sept 2024 5:15 PM IST