- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- हीरापुर टपरियन में एक सप्ताह बाद...
पन्ना: हीरापुर टपरियन में एक सप्ताह बाद विद्युत आपूर्ति हुई बहाल
डिजिटल डेस्क, पन्ना। नगर पालिका परिषद में शामिल नवीन वार्ड क्रमांक २६ के हीरापुर टपरियन में एक सप्ताह पूर्व ट्रांसफारमर खराब हो जाने के कारण बिजली पूरी तरह से बंद हो गई थी। विभाग के द्वारा इस संबध में जब कोई कार्यवाही नहीं की गई तो यहां के स्थानीय वाशिंदे जिसमें काफी संख्या में पुरूष एवं महिलाओं ने आकर विद्युत विभाग के अधिकारियों को एक लिखित में आवेदन पत्र देकर जानकारी दी कि बिजली न होने के कारण यहां के लोगों को पेयजल का पानी नहीं मिल पा रहा है। किसान अपने खेतों को पानी नहीं दे पा रहे हैं वहीं स्कूली बच्चों की परीक्षायें नजदीक है जिससे उनकी पढाई भी प्रभावित हो रही है। स्थानीय निवासी अरविन्द ने बतलाया कि सभी लोगों के घरों का बिल भी जमा है लेकिन डीपी नहीं रखी जा रही है। हीरापुर टपरियन भेज के लोगों को विभाग के अधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया कि कल ट्रांसफारमर रखवा दिया जायेगा जो आज १४ दिसम्बर को लग गया है और शाम ४ बजे विद्युत आपूर्ति शुरू भी हो गई है।
Created On :   15 Dec 2023 12:39 PM IST