Panna News: लव जिहाद के बढते मामलों पर आक्रोशित हुआ सकल हिन्दू समाज, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

लव जिहाद के बढते मामलों पर आक्रोशित हुआ सकल हिन्दू समाज, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
  • लव जिहाद के बढते मामलों पर आक्रोशित हुआ सकल हिन्दू समाज
  • मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Panna News: लव जिहाद के बढते मामलों को लेकर सकल हिन्दू समाज ने शुक्रवार को पन्ना कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि पन्ना सहित छतरपुर, सागर, इंदौर, जबलपुर व भोपाल जैसे जिलों में लगातार सामने आ रहे हैं। सकल हिन्दू समाज ने इन घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की मांग की है साथ ही चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही कार्यवाही हेतु कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए तो प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन में पन्ना नगर की एक युवती के मामले का जिक्र करते हुए कहा गया कि एक विवाहित युवक ने धर्म छुपाकर उसे प्रेमजाल में फंसाया और विवाह का प्रयास किया। मामला उजागर होने के बावजूद अब तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। इसी तरह धरमपुर थाना क्षेत्र में एक विवाहित महिला को धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने की शिकायत पर भी पुलिस की कार्रवाई शून्य है।

मामले पर प्रशासन का रवैया उदासीन

सकल हिंदू समाज का कहना है कि पुलिस और प्रशासन की निष्क्रियता से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। यह स्थिति न केवल सामाजिक ताने-बाने को तोडऩे वाली है बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा पर भी सवाल खड़े करती है। समाज ने मांग की है कि ऐसे मामलों की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। जब तक इस तरह के षड्यंत्र का समूल नाश नहीं किया जाता तब तक बेटियों की सुरक्षा और न्याय की उम्मीद बेमानी है। यदि जल्द प्रभावी कदम नहीं उठाए गए तो प्रदेशभर में वृहद आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान संध्या शर्मा ने कहा कि यह सिर्फ एक लडक़ी की बात नहीं हैं, यह हमारी सभ्यता व संस्कारों पर हमला है। वहीं योगेन्द्र भदौरिया ने कहा कि हम चुप नहीं रहेंगे अगर कार्रवाई नहीं हुई तो सडक पर उतरने को मजबूर होंगे।

Created On :   18 May 2025 1:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story