Panna News: पुलिस ने अवैध रूप से रखी पाई गई पांच सौ क्वार्टर शराब की जप्त, सलेहा थाना पुलिस की कार्यवाही

पुलिस ने अवैध रूप से रखी पाई गई पांच सौ क्वार्टर शराब की जप्त, सलेहा थाना पुलिस की कार्यवाही
  • पुलिस ने अवैध रूप से रखी पाई गई पांच सौ क्वार्टर शराब की जप्त
  • सलेहा थाना पुलिस की कार्यवाही

Panna News: सलेहा थाना पुलिस द्वारा अवैध रूप से कार में शराब रखकर ले जा रहे होने की सूचना पर कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में शराब जप्त किये जाने की कार्यवाही की गई है। कार्यवाही के संबध में जानकारी देते हुए बताया गया है कि थाना प्रभारी सलेहा उपनिरीक्षक भानू प्रताप सिंह को दिनांक १५ मई को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि दो व्यक्ति एक कार से भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर पटना तमोली से कल्दा की तरफ आ रहे हैं। सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस टीम मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंची तो गल्को नदीं के पुल पर सामने से एक गाडी आती हुई दिखाई दी। जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करते हुए रोका गया। कार में दो व्यक्ति मिले जिनसे पुलिस टीम द्वारा नाम पता पूँछा गया जिस पर उन्होंने अपना नाम अखलेश शर्मा पिता रामनिवास शर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी गंज थाना सलेहा जिला पन्ना व अजय उर्फ अभय पिता राजमन मिश्रा उम्र 33 वर्ष निवासी दुरेहा थाना जसो जिला सतना का होना बताया।

कार की तलाशी गई जिसमें कुल 10 पेटी खाकी कार्टून में अग्रेजी कंपनी की गोवा व्हिस्की के प्रत्येक कार्टून में 50-50 क्वार्टर कुल 500 क्वार्टर मात्रा करीब 90 लीटर कीमती करीब 60 हजार रूपये की अवैध शराब रखी होना पाया गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त अवैध शराब को जप्त किया जाकर आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(२) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है। इस कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक भैयामन सिंह, पर्वत सिंह, प्रधान आरक्षक गोविन्द सिंह, आरक्षक बबलू, जितेन्द्र गोयल, शैलेन्द्र, मृगेन्द्र व आरक्षक राजकण साहू, सैनिक चंद्रप्रकाश का सराहनीय योगदान रहा।

Created On :   17 May 2025 5:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story