पन्ना: मामूली विवाद पर मारपीट

मामूली विवाद पर मारपीट

डिजिटल डेस्क, पन्ना। सलेहा थाने के ग्राम सथनिया में मामूली विवाद के चलते मारपीट की घटना सामने आई है। घटना को लेकर मिथिलेश रैकवार पिता बल्लू रैकवार द्वारा थाने में रेस कुमार पिता पुन्नूलाल रैकवार के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। फरियादी ने बताया कि १० दिसम्बर को शाम को वह ०५ बजे वह अपने मकान के पास लगी विद्युत की कटी डोरी जोड रहा था तभी पडोसी रेस कुमार वहां पहँुचा और गालियां देते हुए कहा कि हमारी लाईट खराब कर दोगे तो तब उसने कहा कि गालियां मत दो इसी बात को लेकर रेस कुमार उससे लिपट गया और लात-घूसों से मारपीट करने लगा और मेरे गले में नाखून से नोंच दिया। चिल्लाने पर मेरी पत्नी सरोज बाई तथा पिता बब्लू रैकवार वहां आ गए पत्नी बचाने लगी तो रेस कुमार उसके साथ मारपीट करने लगा। जिससे बांये हांथ में चोट लग गई। पिता के ललकारने पर वह अपने घर की तरफ चला गया और जाते वक्त बोल रहा था कि आज तो बचा दिया अगर दोबारा लाईट जोडी तो जान से मार डालूंगा।

Created On :   12 Dec 2023 10:58 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story