पन्ना: वित्तीय साक्षरता शिविर हुआ आयोजित

वित्तीय साक्षरता शिविर हुआ आयोजित

डिजिटल डेस्क, पन्ना। लोगों को वित्तीय रूप से जागरूक करने के लिए स्टेट बैंक रैपुरा के सानिध्य में मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत सीईओ शाहनगर प्रदीप सिंह उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्या श्रीमती संध्या लोधी, तहसीलदार व थाना प्रभारी सुधीर बेगी, डॉ. एम.एल. चौधरी, रैपुरा सरपंच ममता अशोक जैन, पूर्व सरपंच, विजय मोदी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य उमेश सोनी एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। शाहनगर सीईओ ने बच्चों को जागरुक करते हुए वित्तीय साक्षरता के बारे में विस्तार से बताया।

इसी कड़ी में थाना प्रभारी सुधीर कुमार बेगी ने साइबर क्राइम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमें किसी भी परिस्थिति में अपने मोबाइल नंबर का ओटीपी किसी को नहीं बताना है। इसके बाद उपस्थित लोगों ने वित्तीय साक्षरता मिशन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की रूपरेखा शाखा प्रबंधक हेमंत, ब्लॉक प्रोग्राम अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह परमार, खूब सिंह राय, नंदराम लोधी द्वारा बताया गया। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक प्रोग्राम प्रबंधक पुष्पेंद्र परमार के द्वारा किया गया। शाखा प्रबंधक के द्वारा वित्तीय लेनदेन में हेराफेरी के संबंध में क्या-क्या सावधानी रखनी है जानकारी दी एवं मृतकों के परिजनों को बीमा क्लेम की राशि वितरित कराई गई। वहीं स्व सहायता समूह को लोन सेंशन लेटर भी जारी किया गया।

Created On :   10 Sept 2023 2:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story