पन्ना: पूर्व सरंपच के घर में लगी आग, लाखों का सामान खाक

पूर्व सरंपच के घर में लगी आग, लाखों का सामान खाक

डिजिटल डेस्क, टिकुरिहा नि.प्र। पन्ना जिले के धरमपुर थाना क्षेत्रांतर्गत रामपुर गांव में गत रोज शार्ट सर्किट से सूने घर में आग लगने से पूर्व सरपंच के घर में रखा लाखों रूपए कीमत का गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। घटना के समय परिवार के सदस्य परदेश में थे जो समाचार लिखे जाने तक वापिस घर नहीं आ पाए है। प्राप्त विवरण के अनुसार कल्याणपुर ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच रामपुर ग्राम निवासी भैयाराम अहिरवार अपने परिवार सहित तेलांगाना राज्य के सिकंदराबाद में रहकर मेहनत मजदूरी का काम करते है। गत दिनांक ०८ दिसम्बर की शाम ०६ बजे पडोसियों को उनके घर से तेज धुआं निकलता दिखाई दिया जिसकी सूचना मकान मालिक के अलावा १०० डायल पुलिस को भी ग्रामीणों द्वारा फोन करके दी गई।

मौके पर पहँुचे ग्रामीणों तथा १०० डायल के स्टॉफ द्वारा मकान मालिक की अनुमति से घर का ताला तोडकर आग पर शीघ्र ही काबू पा लिया गया किन्तु तब तक घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण, ३५ हजार रूपए नगदी, टीव्ही, पंखे, घर के सदस्यों के सभी जरूरी कागजात, कपड़े, पलंग, अनाज इत्यादि लाखों रूपए की कीमत का सामान जलकर खाक हो गया। थाना पुलिस द्वारा मकान मालिक के आने का इंतजार किया जा रहा है तत्पश्चात ही घटना के संबधित अग्रिम कार्यवाही सम्पन्न हो पायेगी। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि चुनाव के दौरान मतदान करने के लिए भैयाराम का पूरा परिवार रामपुर गांव आया था जो मतदान करने के कुृछ दिनों बाद रोजी रोटी कमाने वापस परदेश चला गया।

Created On :   10 Dec 2023 11:51 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story