पन्ना: चना की भाजी व कुदवा खाने से पांच लोग बीमार

चना की भाजी व कुदवा खाने से पांच लोग बीमार

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के अमानगंज थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम दग्धा में चना की भाजी व कुदवा की रोटी खाने से एक ही परिवार के पांच लोगों के बीमार हो जाने की जानकारी सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार १० दिसम्बर की शाम प्रतिदिन की तरह घर में खाना बनाया गया और परिवार के लोगों ने भोजन में चना की भाजी व कुदवा की रोटी खाई। जिसको खाने के कुछ देर बाद परिवार के सभी सदस्यों की तबीयत बिगडने लगी एवं कुछ सदस्य बेहोश हो गए। जिसकी जानकारी ग्रामीणजनों को लगी। ग्रामीणजन एक निजी ऑटो करके सभी बीमार परिवार के सदस्यों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमानगंज पहुंचे जहां पर बीमार मानिकलाल वर्मा पिता कल्ला उम्र ५० वर्ष, पत्नि सरोज वर्मा उम्र ४५ वर्ष, पुत्री नेहा उम्र २१ वर्ष, पुत्री रिंकी उम्र १६ वर्ष एवं शिवांगी उम्र १२ वर्ष को सीएचसी अमानगंज में प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय पन्ना रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है परिवार के तीन या चार सदस्य बेहोशी की हालत में थे जिनको जब अमानगंज से रेफर किया गया तब भी वह बेहोशी की हालत में थे। ११ दिसम्बर को जिला चिकित्सालय पन्ना में दो परिवार के दो बीमार सदस्यों को दोपहर तक होश नहीं आया था। परिजनों ने बताया कि बालिका शिवांगी के स्वस्थ होने की वजह से उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। वहीं शेष बीमार सदस्यों का चिकित्सकों के द्वारा बीमार परिवार का इलाज जारी किया गया।

नहीं मिली एम्बूलेंस

लोगों को समय पर उनके घर से अस्पताल तक ले जाने के लिए त्वरित रूप से परिवहन के उद्देश्य से १०८ नि:शुल्क एम्बूलेंस की सेवा प्रारंभ की गई है परंतु लापरवाहियों की वजह से अभी भी ग्रामीण क्षेत्र में इस सुविधा का अभाव है। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि हम लोगों के द्वारा १०८ एम्बूलेंस को काल किया गया। जिस पर काल सेंटर से लाईन पर बनें रहने के लिए कहा गया परंतु कुछ देर बाद उनके द्वारा कहा गया कि एम्बूलेंस अभी उपलब्ध नहीं हैं। जब आधे घण्टे तक एम्बूलेंस नहीं मिली तो ग्रामीणों के द्वारा अपने प्रायवेट वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे एवं वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों के द्वारा १०८ एम्बूलेंस से जिला चिकित्सालय पन्ना भेजा गया।

Created On :   12 Dec 2023 10:49 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story