पन्ना: कन्या माध्यमिक शाला में एफएलएन मेला आयोजित

कन्या माध्यमिक शाला में एफएलएन मेला आयोजित

डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। बच्चों के शरीरिक मानासिक भाषा विकास क्षमताओं के मूल्यांकन तथा विकास आदि क्षमताओं के मूल्यांकन के उद्देश्य से राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देश पर शाहनगर विकासखण्ड अन्तर्गत आने वाले विद्यालयों में पहली एवं दूसरी कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए आज १४ सितम्बर को एफएलएन मेले आयोजित किए गए। शासकीय कन्या माध्यमिक शाला शाहनगर में एफएलएन मेले का शुभारंभ जनशिक्षक कुलदीप सोनी एवं शिवकुमार यादव ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यपर्ण एवं दीप प्रज्जवलन करते हुए किया गया। छात्राओं द्वारा लगाए गए स्टॉल में अपनी कौशल क्षमताओं का प्रदर्शन किया गया। आयोजित मेले के दौरान विद्यालय के वरिष्ठ कक्षाओं के विद्यार्थियों ने स्वयं सेवक के रूप में प्रतिभागी छात्रों का परीक्षण कर उनकी क्षमता का आंकलन करने में सहयोग प्रदान किया। मेले के आयोजन के इस संबध में विद्यालय के प्रधानाध्यपक उमरॉव सिंह ने बताया कि इस तरह की गतिविधियों से स्कूली परिवेश में बच्चों का विभिन्न स्तर पर विकास होगा।

Created On :   15 Sept 2023 2:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story