पन्ना: ग्राम पंचायत स्तरीय क्रियान्वयन समिति का गठन

ग्राम पंचायत स्तरीय क्रियान्वयन समिति का गठन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघ प्रिय ने सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार विकसित भारत संकल्प यात्रा के सुचारू क्रियान्वयन के लिए ग्राम पंचायत स्तरीय क्रियान्वयन समिति का गठन किया है। समिति में संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच को अध्यक्ष और पंचायत सचिव को सदस्य-सचिव बनाया गया है जबकि विकास विभागों के समस्त ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारियों को सदस्य नियुक्त किया गया है। समिति द्वारा स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन, प्रसार-प्रसार, जनजागरूकता, विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन प्राप्त करने और संबंधित विभाग के अधिकारी को आवेदन उपलब्ध कराने सहित हितलाभ प्रदान कराने संबंधी कार्य के साथ-साथ कार्यक्रम के समन्वय और रिपोर्टिंग इत्यादि का कार्य किया जाएगा। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरूआत 15 दिसम्बर से होगी। इसके लिए रूट चार्ट निर्धारित कर ग्राम पंचायत स्तरीय नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी सहित सहयोगी कर्मचारी और आईईसी वैन के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति भी की गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित अभियान व यात्रा के दौरान हितग्राहियों को भारत सरकार की योजनाओं सहित राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।

स्वच्छ भारत मिशन की सुविधाएं, आवश्यक वित्त पोषण सेवाएं, एलपीजी कनेक्शन, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, स्वास्थ्य सेवाएं, स्वच्छ पेयजल सुविधा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं का लाभ लोगों को जागरूक कर प्रदान करना और समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुंच को सुगम बनाना विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य है। भारत सरकार द्वारा नई दिल्ली में पदस्थ भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एवं संयुक्त सचिव एन.बी.एस. राजपूत को पन्ना जिले के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। संयुक्त सचिव द्वारा शीघ्र ही प्रथम भ्रमण के दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा के मैदानी स्तर पर क्रियान्वयन का जायजा लिया जाएगा। इसके अलावा भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय भोपाल द्वारा जिले के लिए दीपक उपाध्याय मो.नं. 9424377960 को नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया गया है।

Created On :   14 Dec 2023 12:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story