- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जंगली सुअर के शिकार की घटना में चार...
पन्ना: जंगली सुअर के शिकार की घटना में चार आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। वन परिक्षेत्र पवई अंतर्गत बीट खमरिया में विद्युत करण्ट बिछाकर जंगली सुअर की घटना के मामलें में वन विभाग की टीम द्वारा चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कपूरा आदिवासी पिता गिरधईयां आदिवासी उम्र 55 वर्ष, गिरवर पिता झलकन आदिवासी उम्र 53 वर्ष कल्लू पिता जिठुआ आदिवासी उम्र 45 वर्ष एवं राकेश उर्फ रक्कू पिता धुन्धा आदिवसी उम्र 26 वर्ष को गिरफ्तार किया गया एवं अन्य संदिग्धों की तलाश की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक १० दिसम्बर को बीट खमरिया में वन विभाग की गस्ती दल को सर्चिंग के दौरान वन राजस्व सीमा पर सुअर के शिकार के कुछ अवशेष पाए गए जिसकी जांच करने पर पाया गया कि करण्ट लगाकर सुअर को मारा गया है। घटना की पूरी जानकारी सामने आने के बाद अज्ञात के विरूद्ध वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर वन परिक्षरेत्र अधिकारी नीतेश पटेल द्वारा शिकारियों का पता लगाने एवं जांच कार्यवाही के लिए टीम गठित की गई जिसके द्वारा वारदात के संदिग्धो को लेकर जानकारी जुटाई गई तथा मिली जानकारी के आधार पर चार संदिग्धों को पकडकर पँूछताछ की गई जिनके द्वारा सुअर के शिकार के आरोप को स्वीकार किया गया जिस पर वन विभाग द्वारा आरोपियों गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया और न्यायालय के आदेश पर उन्हें जेल भेजनेे की कार्यवाही की गई। शिकार की घटना में कुछ और संदिग्ध की जानकारी वन विभाग को सामने आई है जिनका पता लगाया जा रहा है। वन विभाग की इस पूरी कार्यवाही में परिक्षेत्र सहायक शरद नागर, सर्वजीत दुबे वनपाल, पुष्पेंद्र सिंह, प्रभारी बीट गार्ड अशोक बागरी, सत्येंद्र मोहन,चेतन अहिरवार, रामजी गर्ग, दिनेश राठौर गजेंद्र आरख,सरोज सिंह पारुल साहू का सराहनीय योगदान रहा।
Created On :   15 Dec 2023 12:50 PM IST