पन्ना: द्वारी में जुआ खेलते पकडे गए चार जुआरी

द्वारी में जुआ खेलते पकडे गए चार जुआरी
  • द्वारी में जुआ खेलते पकडे गए चार जुआरी
  • लक्ष्मण पटेल पिता ददोली पटेल उम्र 26 निवासी ग्राम भेड़ हिनौता

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अमानगंज थाना पुलिस द्वारा गत दिनांक १५ जनवरी को थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम द्वारी स्थित मंदिर के पीछे जुआ खेल रहे चार आरोपीगणो सियाराम कुशवाहा पिता कृपाल कुशवाहा उम्र 34 साल निवासी ग्राम द्वारी, लक्ष्मण पटेल पिता ददोली पटेल उम्र 26 निवासी ग्राम भेड़ हिनौता, सुरेन्द्र कुमार पटेल पिता अर्जुन लाल पटेल उम्र 27 साल निवासी पटेलपुरा, रामाधार पटेल पिता सौखी लाल पटेल उम्र 33 साल निवासी हनुमतपुर को पकडकर कार्यवाही की गई। पकडे गए आरोपियों के कब्जे एवं जुए के फड से १२३० रूपए नगदी एवं ताश के ५२ पत्ते जप्त किए गए। पकडे गए आरोपियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा जुआ एक्ट की धारा १३ के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

यह भी पढ़े -विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सुनवारी में आयोजित हुआ कार्यक्रम

Created On :   17 Jan 2024 4:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story