छत्तीसगढ से आई महिला चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

छत्तीसगढ से आई महिला चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले की सलेहा थाना पुलिस द्वारा छत्तीसगढ से आई महिला चोर गिरोह की तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है पकड़ी गई महिलाओं बागेश्वरी पति नर्मदा गिरी उम्र 32 वर्ष देव टिकरा बरपारा जिला सरगुजा छत्तीसगढ़, पूजा गिरी पति जयकिशन उम्र 32 निवासी देव टिकरा बरपारा जिला सरगुजा, सरिता गिरी पति राजू गिरी उम्र 35 वर्ष निवासी देव टिकरा बरपारा जिला सरगुजा छत्तीसगढ से पूँछताछ करते हुए पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में तीन चोरियों सलेहा, बंधौरा एवं ग्राम माल्हन में हुई तीन चोरियां का खुलासा किया गया है।

पुलिस की जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरियों की घटना में संदिग्ध महिलाओं का पता लगाकर कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सलेहा थाना की पुलिस टीम काम कर रही थी टीम द्वारा अलग-अलग मार्गाे में संदिग्ध महिलाओं की तलाश करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध महिलाओं का पता कर अभिरक्षा में लेकर पूँछताछ की गई। जिस पर आरोपी महिलाओं द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बघौरा, ग्राम माल्हन तथा सलेहा कस्बा में हुई चोरी की वारदात को कबूल किया गया।

पुलिस टीम द्वारा महिलाओं को कब्जे से पृथक-पृथक चोरी किए गए जेवर जिसमें ०१ नग सोने की अध्धी कीमत ३५०००, ०२ जोडी सोने की अँगूठी कीमत १५००० रूपए, ०१ जोडी पायल वजनी १०० ग्राम कीमत ६००० रूपए, ०१ जोडी पायल वजनी २०० ग्राम कीमत १२००० रूपए तथा ०१ नग मोबाइल कीमत १५००० रूपए कुल मिलाकर ८३००० रूपए का माल जप्त किया गया। पुलिस ने बताया कि पकडी गई महिलायें मध्य प्रदेश एवं अन्य राज्यों तथा विभिन्न जिलों में चोरी की वारदात को अंजाम दे चुकी है। पूँछताछ पर अन्य मामलों के खुलासे की संभावना है पुलिस की टीम द्वारा तीनों महिलाओ को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

कार्यवाही में इनका रहा योगदान

पुलिस टीम की इस कार्यवाही में सलेहा थाना प्रभारी सहित उपनिरीक्षक रामफल शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक शिवेन्द्र सिंह परिहार, रावेन्द्र सिंह मरावी, प्रधान आरक्षक बुद्ध सिंह यादव, आरक्षक संजय मिश्रा, द्वारका प्रसाद, अमित बागरी, राकेश सिंह, सुजीत सिंह, संतोष श्रीवास, महिला प्रधान आरक्षक तेजवती सिंह बुंदेला, नीतू का सराहनीय योगदान रहा।

Created On :   25 May 2023 7:10 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story