पन्ना: देवरी में निकली भव्य शोभायात्रा उमडी श्रृद्धालुओं की भीड़

देवरी में निकली भव्य शोभायात्रा उमडी श्रृद्धालुओं की भीड़
  • देवरी में निकली भव्य शोभायात्रा उमडी श्रृद्धालुओं की भीड़
  • कलश यात्रा में सबसे आगे राम रथ रहा

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कड़ाके की ठंड के बीच श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के लिए भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इसके बाद कलश यात्रा में सबसे आगे राम रथ रहा। उनके पीछे भजन मंडली और कलश धारण किये बच्चियाँ रहीं जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान अक्षत वितरित कर 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाने का आव्हान भी किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने आरती उतारकर पूजन किया। कलश यात्रा मोहनपुरा के श्री ठाकुर देव बब्बा स्थान से प्रारंभ होकर देवरी पहुँची। इसके बाद ग्राम समाना पहुँचकर यात्रा का समापन हुआ। इसमें ब्रजेश द्विवेदी, सुधाकर द्विवेदी, रामचंद्र द्विवेदी, रूपनारायण द्विवेदी, राघवेंद्र उपाध्याय, राहुल मिश्रा, अतुल द्विवेदी, रामविश्वास तिवारी, जयकुमार तिवारी, कमलेश पाठक, संदीप पाठक आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े -सिद्ध झाली के हनुमान मंदिर में सुन्दरकाण्ड का हुआ आयोजन

Created On :   17 Jan 2024 4:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story