- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- किराना दुकान के कर्मचारी ने साथी के...
पन्ना: किराना दुकान के कर्मचारी ने साथी के साथ मिलकर की चोरी
डिजिटल डेस्क, पन्ना। किराना दुकान में काम करने वाले कर्मचारी द्वारा दुकानदार की अनुपस्थिति में अपने एक साथी के साथ मिलकर लगभग ०४ हजार रूपए कीमती गुटखे के पैकेटों की चोरी किए जाने की घटना सामने आई है। दुकानदार अमृतलाल जगवानी पिता स्वर्गीय मानिकलाल जगवानी निवासी वार्ड क्रमांक १२ गायत्री मंदिर के पीछे बेनीसागर मोहल्ला द्वारा कोतवाली पन्ना में इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। घटना के संबंध में फरियादी अमृतलाल जगवानी ने बताया कि वह अपने घर पर ही किराना की दुकान खुले है। दुकान में शरद गोस्वामी काम करता है।
दिनांक १३ दिसम्बर २०२३ को प्रात: १०:३० बजे वह दुकान खोलकर शरद गोस्वामी को दुकान में बैठाकर बडी देवी मंदिर दर्शन के लिए चला गया था जब वह दर्शन कर था तभी बच्ची सोनाली का फोन आया कि किराना दुकान के अंदर रखे राजश्री गुटखा के पैकेट एवं तम्बाकू के पैकेट शरद गोस्वामी चोरी करके पीछे चैनल वाले गेट से फेंका तो वहां खडे बाला प्रसाद कुशवाहा ने उन पैकेटों को उठाकर मोटर साइकिल की डिग्गी में रख लिए है। पुत्री द्वारा यह बताने पर उसने अपनी पुत्री से कहा कि बाला प्रसाद को रोको मैं आ रहा हँू इसके बाद वह मंदिर से जब वह दुकान पहँुचा तो बाला प्रसाद एवं शरद गोस्वामी नहीं थे। दुकान के अंदर देखा तो १० पैकेट राजश्री के व १० पैकेट तम्बाकू के दोनों मिलकर चोरी करके ले गए थे। दुकानदार की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध आईपीसी की धारा ४५४, ३८०, ३४ के तहत अपराध प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
Created On :   15 Dec 2023 12:40 PM IST