Panna News: गुनौर विधायक ने मुख्यमंत्री से भेंट कर की सिंचाई योजना की स्वीकृति की मांग

गुनौर विधायक ने मुख्यमंत्री से भेंट कर की सिंचाई योजना की स्वीकृति की मांग
  • गुनौर विधायक डॉ. राजेश वर्मा ने भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भेंट
  • गुनौर विधायक ने मुख्यमंत्री से भेंट कर की सिंचाई योजना की स्वीकृति की मांग

Panna News: गुनौर विधायक डॉ. राजेश वर्मा ने भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भेंट कर विधानसभा क्षेत्र में सिंचाई सुविधा के विस्तार के लिए गुनौर माइक्रो उद्ववहन सिंचाई योजना के स्वीकृति की मांग रखी। विधायक डॉ. वर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि बरगी बांध के पानी से देवेन्द्रनगर एवं गुनौर तहसील के ग्रामों को लाभांवित करने के लिए नर्मदा घाटी विकास विभाग के कार्यपालन यंत्री द्वारा गुनौर माइक्रो उद्ववहन सिंचाई योजना का विस्तृत प्रतिवेदन तैयार कर मुख्य अभियंता अपर नर्मदा जोन बरगी हिल्स जबलपुर को प्रेषित किया गया है। सतना जिले की नागौद तहसील को बरगी डैम का पानी उपलब्ध कराने की कार्ययोजना पूर्व से प्रस्तावित एवं प्रगतिरत है। सिंचाई योजना की स्वीकृति से पन्ना जिले की गुनौर एवं देवेन्द्रनगर तहसील के क्रमश: 52 एवं 22 ग्रामों को भी लाभ मिल सकेगा। इससे 22 हजार 600 हेक्टेयर से अधिक निजी भूमि सिंचित हो सकेगी।

Created On :   20 May 2025 2:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story