- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- घर से लकडी बीनने गई नाबालिक बालिका...
Panna News: घर से लकडी बीनने गई नाबालिक बालिका ने लगाई फांसी, ग्राम रामपुर खजरी का मामला

- घर से लकडी बीनने गई नाबालिक बालिका ने लगाई फांसी
- ग्राम रामपुर खजरी का मामला
Panna News: थाना शाहनगर अंतर्गत ग्राम रामपुर खजुरी में एक १७ वर्षीय नाबालिक ने आम के पेड पर फंदा लगाकर आत्हत्या कर ली। प्राप्त जानकारी अनुसार फरियादी राजेश आदिवासी ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि उसकी चार बेटी और एक बेटा है। बडी व मझली बेटी का विवाह हो गया है। सोमवार को सुबह ०६ बजे मेरी तीनों बेटियां जिसमें सृष्टि भी थी सभी बहिनें घर से जंगल लकडी बीनने गईं थीं तभी सृष्टि ने दोनों बहिनों से कहा कि तुम लोग लकडी ले आओ मैं आम तोडती हूं और दोनों बहिनें वहां से चली गईं। जब ०९ बजे वह वापिस उसी रास्ते से वापिस आई तो जहां सृष्टि आम तोड रही थी दोनों बहिनों ने उसे आवाज लगाई। जिस पर उसका कोई जबाव नहीं आया जब आम के पेड के पास जाकर देखा तो पेड से फंदा बनाकर सृष्टि का शव फांसी का फंदे पर लटक रहा था।
जिस पर दोनों बहिनें वहां से रोते हुए घर वापिस आईं और घटना की जानकारी परिजनों को दी। जिस पर परिजनों द्वारा इसकी सूचना शाहनगर थाना पुलिस को दी गई और सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्यवाही करते हुए शव को शाहनगर पोस्टमार्टम हाउस लाया गया। जहां पीएम कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया। आखिर इतनी कम उम्र की बालिका ने यह कदम क्यों उठाया यह पुलिस जांच का विषय है। फिलहाल पुलिस घटना पर मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
Created On :   20 May 2025 1:22 PM IST