पन्ना: जिला जेल में स्वास्थ्य परीक्षण एवं विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

जिला जेल में स्वास्थ्य परीक्षण एवं विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुं. भावना साधौ के मार्गदर्शन में एवं जिला न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना राजेंद्र कुमार पाटीदार की अध्यक्षता में, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेंद्र सिंह शाक्य, प्रभारी जेल अधीक्षक आर.पी. मिश्रा एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी देवेंद्र सिंह परस्ते की उपस्थिति में १३ दिसम्बर को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना द्वारा जिला जेल पन्ना में क्षय रोग स्वाथ्य परीक्षण सह विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम मेंं जिला न्यायाधीश सह सचिव राजेंद्र कुमार पाटीदार के द्वारा मोटर व्हीकल अधिनियम के महत्वपूर्ण प्रावधानों की जानकारी एवं मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों की कार्यवाही संबंधी संपूर्ण जानकारी विस्तार से प्रदान की गई। बंदियों को उनके द्वारा किए गए अपराध के संबंध में आत्म चिंतन करते हुए पश्चाताप कर भविष्य में अपराध न करने का प्रण लेकर समाज में अच्छे नागरिक के रूप में जीवन यापन करने हेतु प्रेरित किया।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री शाक्य ने बंदियों के स्वास्थ व न्यायालय में पैरवी हेतु नि:शुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराए जाने के संबंध में जानकारी दी। जिला विधिक सहायता अधिकारी देवेंद्र सिंह परस्ते ने कार्यक्रम में उपस्थित बंदियों को नालसा व सालसा की योजनाओं व विधिक अधिकारों एवं कानूनी प्रावधानों की जानकारी देते हुए आपराधिक मनोवृत्ति त्याग कर सौदा अभिवाक व राजीनामा संबंधी प्रावधानों का लाभ लेकर आगामी लोक अदालत में प्रकरण समाप्त करवाए जाने हेतु प्रेरित किया। असिस्टेंट डिफेन्स काउंसिल कुं. विजयलक्ष्मी ने महिलाओं से जुड़े कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी। चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल आनंद त्रिपाठी ने लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम द्वारा बंदियों के प्रकरणों में की जा रही संपूर्ण कार्यवाही संबंधी जानकारी प्रदान की। तदुपरांत उपस्थित समस्त महिला एवं पुरुष बंदियों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं क्षय रोग संबंधी जांच कराए गए। प्रभारी जेल अधीक्षक आर.पी. मिश्रा ने सभी का आभार प्रदर्शन करते हुए बंदियो को कार्यक्रम में प्रदान की गई जानकारी को अमल में लाने हेतु समझाइश दी।

Created On :   14 Dec 2023 12:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story