पन्ना: जिला जेल में बंदियों का किया स्वास्थ्य परीक्षण, विधिक सहायता शिविर भी लगाया

जिला जेल में बंदियों का किया स्वास्थ्य परीक्षण, विधिक सहायता शिविर भी लगाया
  • जिला जेल में बंदियों का किया स्वास्थ्य परीक्षण
  • विधिक सहायता शिविर भी लगाया

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय द्वारा शनिवार को जिला जेल पन्ना में बंदियों के लिए विशेष स्वास्थ्य परीक्षण एवं विधिक सहायता शिविर आयोजित किया गया। इस मौके पर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रीतम शाह ने जेल बंदियों को उच्चतम न्यायालय के विचाराधीन बंदियों को जमानत का लाभ देने संबंधी आदेश और जमानत आदेश उपरांत जमानत प्रस्तुति में आने वाली समस्याओं के निराकरण के बारे में जानकारी दी। साथ ही सौदे के अभिवाक को सरल भाषा में सभी बंदियों को समझाया गया और सहायता के लिए जेल में भेजे जा रहे लीगल एड डिफेंस काउंसिल की टीम से अपने लंबित प्रकरणों की प्रगति के संबंध में चर्चा व समाधान के बारे में अवगत करवाने का भी आव्हान किया।

यह भी पढ़े -सुपरवाइजर, आशा कार्यकर्ता की बैठक आयोजित

जिला विधिक सहायता अधिकारी देवेन्द्र सिंह परस्ते द्वारा प्ली ऑफ बारगेनिंग के प्रावधान व प्रक्रिया, बंदियों के अधिकार, नि:शुल्क विधिक सहायता, यूटीआरसी के क्रियान्वयन, पेरोल, समय पूर्व बंदियों की रिहाई इत्यादि कानूनी प्रावधानों के बारे में विस्तार से बताया। चिकित्सक डॉ. शोभित तिवारी, डॉ. प्रदीप कुमार द्विवेदी, डॉ. नीलम पटेल, डॉ. हिमांशु वर्मा, डॉ. डी.पी. प्रजापति सहित मेडिकल स्टॉफ द्वारा महिला-पुरूष बंदियों का चिकित्सकीय परीक्षण कर नि:शुल्क दवाईयों का वितरण किया गया। लीगल एड डिफेंस काउंसिल के सदस्यों तथा पैरालीगल वॉलेंटियर द्वारा भी बंदियों को विधिक सहायता एवं सलाह प्रदान की गई।

यह भी पढ़े -यात्री बस से ४ लाख ६० हजार नगदी सहित ट्राली बैग की चोरी की घटना का खुलासा

Created On :   21 April 2024 11:41 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story