हिन्दी माह आयोजन: एनएमडीसी हीरा खनन परियोजना में हिन्दी माह का किया जा रहा आयोजन

एनएमडीसी हीरा खनन परियोजना में हिन्दी माह का किया जा रहा आयोजन
  • ०2 सितंबर 2024 से ०3 अक्टूबर 2024 तक मनाए जा रहा
  • एनएमडीसी हीरा खनन परियोजना में हिन्दी माह का किया जा रहा आयोजन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। हीरा खनन परियोजना में ०2 सितंबर 2024 से ०3 अक्टूबर 2024 तक मनाए जा रहे हिन्दी माह 2024 के अंतर्गत दिनांक ०6 सितंबर 2024 को परियोजना के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए हिंदी भाषा एवं साहित्य प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। विदित हो कि प्रत्येक वर्ष की भांति हिंदी दिवस के अवसर पर एनएमडीसी लिमिटेड की हीरा खनन परियोजना में इस वर्ष भी हिंदी माह का आयोजन किया जा रहा है। एक माह तक चलने वाले इस हिंदी उत्सव के दौरान परियोजना के अधिकारियों, कर्मचारियों, अनुबंध आधारित कार्मिकों, प्रशिक्षणरत प्रशिक्षुओं, परिसर की गृहणियों, परियोजना के डीएवी के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों आदि विभिन्न वर्गों के लिए बहुत सी भाषिक एवं साहित्यिक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। हीरा खनन परियोजना में एक माह चलने वाले इस हिंदी माह 2024 का संयोजन हीरा खनन परियोजना के राजभाषा अधिकारी डॉ. शैलेश शुक्ला द्वारा किया जा रहा है।

यह भी पढ़े -बीमार व्यक्ति के साथ पुरानी बुराई पर अभद्रता कर दी जान से मारने की धमकी

Created On :   7 Sept 2024 1:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story