पन्ना: आईईसी वैन ग्राम पंचायतों में पहुंचकर योजनाओं को करेगी प्रचारित

आईईसी वैन ग्राम पंचायतों में पहुंचकर योजनाओं को करेगी प्रचारित

डिजिटल डेस्क, पन्ना। विकसित भारत संकल्प यात्रा भारत सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं से लक्षित लाभार्थियों को समयबद्ध तरीके से लाभान्वित करने की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है। यात्रा में आईईसी वैन द्वारा ग्राम पंचायत स्तर तक पहुंचकर कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार होगा। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2024 तक प्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा चलेगी। भारत सरकार द्वारा सभी जिलों को आईईसी वैन उपलब्ध कराई जाएगी। आईईसी वैन द्वारा सभी नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों में भारत सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। आईईसी वैन में उपलब्ध ऑडियो विजुअल एडए ब्रोशर, पम्पलेट, बुकलेट इत्यादि से सूचनाओं और जानकारियों को आमजन तक पहुंचाया जाएगा। नगरीय क्षेत्र में प्रति 10 हजार जनसंख्या पर एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें पिछडी कम आय वाली और सघन शहरी बस्तियों को प्राथमिकता दी जाएगी। बडे नगरीय क्षेत्रों में एक से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

प्रत्येक वैन प्रति सप्ताह कम से कम 14 कार्यक्रम में शामिल होंगी। प्रत्येक पंचायत में एक कार्यक्रम आयोजित होगा। आईईसी वैन के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के पहले संबंधित विभागों द्वारा योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। हितग्राहियों के आवेदन लिए जाएंगे। हितग्राहियों का चयन और आवेदनों के निराकरण संबंधी कार्यवाही भी की जाएगी। भारत सरकार और राज्य सरकार प्रमुख योजनाओं को समयबद्ध तरीके से लक्षित लाभार्थियों को लाभान्वित करने के लिये प्रतिबद्ध है। स्वच्छ भारत मिशन, आवश्यक वित्त पोषण, एलपीजी कनेक्शन, आवास, स्वास्थ्य, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वच्छ पेयजल सुविधा, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिये कल्याणकारी योजनाओं को प्रत्येक पात्र लाभार्थी तक पहुंचाने का लक्ष्य योजना में निर्धारित किया गया है। राज्यों के सहयोग से भारत सरकार ने समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुंच को सुगम बनाने के लिये भारत संकल्प यात्रा प्रारंभ की है।

Created On :   12 Dec 2023 10:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story