पन्ना: पीले चावल भेंटकर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का दिया गया निमंत्रण

पीले चावल भेंटकर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का दिया गया निमंत्रण
  • पीले चावल भेंटकर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का दिया गया निमंत्रण

डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। अयोध्या के नवनिर्मित भव्य मंदिर में भगवान श्रीरामलला की मूर्ति की प्राण प्र्रतिष्ठिा के दिनांक २२ जनवरी के आयोजन को लेकर लोगों के घरों तक पहँुचकर उन्हें पीले चावल देकर निमंत्रित किया जा रहा है। इसी क्रम में पवई कस्बे वार्ड क्रमांक ८ में राष्ट्रीय स्वयं सेवक, विश्व हिन्दू परिषद सहित अन्य अनुसांगिक संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा वार्ड में निवासरत परिवारों के घरों तक पहँुचकर उन्हे पीले चावल भेंट करते हुए प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सहभागी होने के लिए निमंत्रित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से उमा शंकर पाण्डेय, नगर परिषद अध्यक्ष पवई बंसत दहायत, पुष्पेंद्र पटेल, दीपेन्द्र सिंह,सी.बी. गौतम,मंकू श्रीवास्तव सहित काफी संख्या में लोग शामिल रहे।

यह भी पढ़े -शाहनगर, बिसानी एवं टिकरिया में हुआ सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम

Created On :   13 Jan 2024 1:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story